District Bastar (Jagdalpur)

सड़क दुर्घटना से संबंधित नया क़ानून जायज़, इसका विरोध करना मूर्खता है-अरुण पाण्डेय…

Getting your Trinity Audio player ready...

 

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़
जगदलपुर, 01 जनवरी ।
शिवसेना के बस्तर संभाग प्रभारी व बस्तर जिलाध्यक्ष श्री अरुण पाण्डेय जी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से हिट एन्ड रन से संबंधित मामले में क़ानून संसोधन को सही बताया है। बस्तर संभाग के ट्रक चालकों द्वारा किए गए हड़ताल और प्रदर्शन को उन्होंने गैर जिम्मेदाराना हरकत बताया है।

शिवसेना नेता अरुण पाण्डेय का कहना हैकि हिट एन्ड रन के समय जो व्यक्ति वाहन चला रहा हो उसे ही प्रथम दोषी माना जाना चाहिए इसके बाद ही वाहन के मालिक को। जबकि चालकों द्वारा इस क़ानून के बनने के बाद हड़ताल और प्रदर्शन करते हुए इस क़ानून को गलत बताना बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना है।

केंद्रीय सड़क व राजमार्ग परिवहन मंत्री गडकरी को संबोधित करते हुए उन्होंने सड़क दुर्घटना ओं को कम करने के लिए सरकार द्वारा उचित प्रबंधनधरातल पर करने का सलाह दिया है।केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया तथा कहा की क़ानून संसोधन तो दुर्घटना का जिम्मेदार कौन है यह तय करता है लेकिन हमें दुर्घटना हो ही नही इसपर काम करने की आवश्यकता है। वाहनों की नियमित व भ्रष्टाचार रहित जांच होनी चाहिए, लायसेंस बनाने से लेकर वाहनो के फिटनेस इत्यादि समस्त कार्य ईमानदारी से बिना किसी रिश्वत से हो ऐसी व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।

error: Content is protected !!