Business

OLA को तगड़ा कॉम्पटीशन देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च : इतनी है कीमत… सिंगल चार्ज पर रेंज 200KM…

इम्पैक्ट डेस्क.

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी एनिग्मा (Enigma) ऑटोमोबाइल्स ने अपना मोस्ट अवेटेड एम्बियर N8 (Ambier N8) इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। मिड रेंज वाला यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लंबी रेंज देने वाला है। कंपनी का दावा है कि ये सिर्फ 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200Km की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 45 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलेगी।

एम्बियर N8 की कीमतें
एम्बियर N8 को 105,000 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 110,000 रुपए है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। इस स्कूटर में बैक रेस्ट भी मिलता है। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला ओला S1 सीरीज के साथ टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, सिंपल वन जैसे मॉडल होगा।

एम्बियर N8 की रेंज
एम्बियर N8 में 63V 60AH कैपिसिटी वाला लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी पैक को दिया है। इस बैटरी को 1500 वाट पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है जो BLDC टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। कंपनी के मुताबिक, ये बैटरी पैक 2 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। एम्बियर N8 एक बार फुल चार्ज होने के बाद 200 किलोमीटर की रेंज देता है। इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक मिलेगी।

एम्बियर N8 के फीचर्स
एम्बियर N8 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 26 लीटर का अंडर सीट बूट स्पेस, एनिग्मा ऑन कनेक्ट ऐप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, फास्ट चार्जिंग, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट, LED टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके दोनों व्हील पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं। सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में 1300mm का टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।

एम्बियर N8 के कलर्स
एम्बियर N8 का वजन 220 किलोग्राम है। कंपनी इसकी लोडिंग कैपेसिटी को लेकर दावा करती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 200 किलोग्राम वजन लेकर भी आसानी से चल सकता है। कंपनी ने एम्बिएयर N8 को पांच कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। इसमें थंडरस्टॉर्म ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर कलर शामिल हैं। ये देखने में काफी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

error: Content is protected !!