District Beejapur

वसुदेव कुटुम्बकम के सिद्धांत पर अमल करता बीजापुर का “निर्मल आंगन” कार्यक्रम….

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news 

बीजापुर 01 जनवरी.  कलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा ने जिला मुख्यालय के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में “निर्मल आँगन” कार्यक्रम का शुभारंभ किया। निर्मल आंगन कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों के लिए अच्छा वातावरण तैयार करना, आंगनबाड़ी को साफ-सुथरा रखना, दिवारों पर बालापेंटिंग, अक्षर ज्ञान के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाली गर्भवती एवं शिशुवती माताओं को संतुलित आहार की जानकारी देना है। बीजापुर एवं भैरमगढ़ ब्लाक के चयनित 19 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर यह कार्यक्रम पायलेट तौर पर संचालित किया गया। अब यह कार्यक्रम प्रथम चरण पर जिले के बीजापुर ब्लाक के समस्त आंगनबाड़ी में चलाया जाएगा एवं द्वितीय चरण में उसूर, भैरमगढ़ एवं भोपालपटनम के आंगनबाड़ी में शुरू की जाएगी। जिसका शुभांरभ कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने नव वर्ष पर किया।

कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गुदमा की सरपंच श्रीमती शशिकांता सुरठी ने बताया कि गांव के पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों में “निर्मल आँगन” के तहत आंगनबाड़ी को सुसज्जित रखने के लिए पोस्टर सजाए साथ ही स्वच्छता के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामिणों को हितग्राहियों का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। गांधीफेलो की टीम ने सभी आंगनबाड़ियों को व्यवस्थित रखने के साथ ही स्वच्छता, शिक्षा, बच्चों की मानसिक और शारीरिक विकास के लिए जानकारी दी।
कलेक्टर ने कहा कि इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, पंचायत के सदस्य, बीजादूतीर स्वयंसेवकों के द्वारा मुख्य भूमिका निभाई जाएगी, जो अपनी ग्राम पंचायत के केंद्रों को निर्मल बनाने में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।
इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का एक महत्वपूर्ण कदम है और सभी नागरिकों को इसमें सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री लूपेन्द्र महिनाग, श्री राहुल कौशिक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित पिरामल फाउंडेशन के सदस्य, बीजादूतीर स्वयंसेवकों, पीएल मांशु शुक्ला, और गांधी फेलो सहित 200 से भी ज्यादा लोग उपस्थित थे।

error: Content is protected !!