District Bastar (Jagdalpur)State News

मेटगुड़ा जंगल में मिली महिला की लाश का रहस्य खुला… पति पर गला दबाकर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया पुलिस ने…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। जगदलपुर।

बोधघाट थाना क्षेत्र में मिली एक अज्ञात महिला के हत्या के अनसुलझे मामले को बस्तर पुलिस ने आज सोमवार को सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में महिला की हत्या करने वाले हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।

एएसपी निवेदिता पॉल ने बताया कि पुलिस को बीते 21 सितंबर को सूचना मिली थी कि बोधघाट थाना क्षेत्र के मेटगुड़ा के जंगल में एक अज्ञात महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिली है। जिसकी पहचान मेटगुड़ा सुंदर नगर निवासी शारदा यादव (34) के रूप में हुई।

महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने के बाद से ही बस्तर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर परपा टीआई धनंजय सिन्हा और बोधघाट टीआई लालजी सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम को तैयार किया गया। इसके बाद पुलिस की यह टीम तुरंत ही इस मामले की जांच में जुट गई।

पुलिस की टीम को घटनास्थल से महिला की हत्या होने के कुछ सबूत मिले। इसी दौरान मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यह स्पष्ट हो गया कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अपनी जांच तेज कर दी। जांच करते हुए पुलिस ने इस मामले में मृतिका के पति रवि यादव पर शक करते हुए उससे पूछताछ शुरू की।

पहले तो रवि इस मामले से अनजान बनने की कोशिश करता रहा। लेकिन कड़ी पूछताछ में रवि ने अपना जुर्म कबूल करते हुए पुलिस को बताया कि वह वाहन चालक का काम करता है। वर्ष 2014 में शारदा के साथ उसका विवाह हुआ था। बीते 4 वर्षों से वह दोनों मेटगुड़ा सुंदर नगर में रह रहे थे।

शारदा अपने पति रवि के चरित्र पर हमेशा शक करती रहती थी। इसी बात को लेकर अक्सर पति – पत्नी के बीच विवाद होता रहता था। इस विवाद के चलते ही रवि परेशान चल रहा था। इसलिए उसने अपनी पत्नी शारदा की हत्या करने का प्लान बनाया। बीते 21 सितंबर को सुबह करीबन साढ़े 6 – 7 बजे शौच करने के लिए घर से जंगल की तरफ निकली।

तभी रवि उसके पीछे पीछे दूसरे रास्ते से जंगल पहुंच गया। इसके बाद रवि जंगल में जाकर छिप गया। मौका पाते ही अचानक रवि ने शारदा पर हमला कर दिया। रवि ने शारदा की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद रवि ने मृतिका की लाश को जंगल में छिपाकर वापस घर पहुंच गया।

घर पहुंचते ही रवि ने कुछ समय के बाद मोहल्लेवासियों को गुमराह करते हुए बताया कि उसकी पत्नी सुबह शौच के लिए जंगल गई थी, जो अभी तक वापस नही आई है। इसके बाद रवि और मोहल्ले के लोग शारदा को ढूंढने के लिए मेटगुड़ा के जंगल की तरफ चलें गए। जहां शारदा की लाश मिली। लाश मिलते ही मोहल्ले के लोगों ने इस घटना की जानकारी डायल 112 को दी।

इसके बाद पुलिस ने रवि यादव (34) निवासी मेटगुड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।

इस मामले में बोधघाट टीआई, परपा टीआई समेत उपनिरीक्षक प्रमोद ठाकुर, गुनेश्वरी नरेटी, सहायक उपनिरीक्षक सतीश यादव, विश्वराज सोलंकी, सुदर्शन दुबे, वंदना चौहान, प्रधान आरक्षक उमेश चंदेल, लवण पाणिग्रही, पवन श्रीवास्तव, चोवादास गेंदले, जोगिलाल बुडेक, आरक्षक भूपेंद्र नेताम, संतोष झा, गायत्री तारम, सतीश ठाकुर, तामेश्वर चंद्राकर, गबरू कश्यप और विजय तिर्की ने बहुत अहम भूमिका निभाई है।

error: Content is protected !!