District Bastar (Jagdalpur)

यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, एसडीआरएफ एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल बसों का चलाया गया चेकिंग अभियान…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर , 08 जनवरी . यातायात पुलिस जगदलपुर ,परिवहन विभाग ,एसडीआरएफ़ एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से स्कूल बसों का चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान सभी स्कूलों के लगभग 200 से अधिक बसों के दस्तावेजों का परीक्षण करने ,वाहनों का तकनीकी मुलाहिज़ा करने समेत वाहनों में उपलब्ध आपातकालीन सुविधाएँ यथा फर्स्ट ऐड बॉक्स,फायर एक्स्टिनगुशर उपकरण , आपातकालीन एक्ज़िट ,पैनिक बटन इत्यादि आवश्यक साधनों को बारीकी से निरीक्षण किया गया साथ ही आपात स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए फायर उपकरण का प्रशिक्षण दिया गया।

इसके अलावा वाहन चालकों का स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।पाये गये ख़ामियों को वाहन चालकों को निर्धारित समय सीमा पर सुधार करने आवश्यक हिदायत भी दिया गया।इस दौरान आरटीओ श्री ऋषभ नायडू,यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया ,आरटीओ निरीक्षक श्री आबिद ख़ान ,आरटीओ अधीक्षक श्री नरेश कुमार संकट ,स उ नि प्रवीण जोशी , के अलावा यातायात ,एसडीआरएफ़, तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।

error: Content is protected !!