District Bastar (Jagdalpur)State News

परपा पंचायत में नल जल सेवा ठप… तोकापाल एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ का मुख्यालय चार दिन से प्यासा… संसाधन की कमी ग्रामीण निकाल रहे पंप…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज़। तोकापाल।

तोकापाल अनुविभाग मुख्यालय के परपा पंचायत में लोग पेयजल समस्या से हलाकान हो गए हैं। जिस हिस्से में एसडीएम, तहसीलदार और जनपद सीईओ का दफ्तर निवास है उस हिस्से में पंचायत प्यासा है। 

दरअसल पूरी समस्या की जड़ में पंचायत के लिए उपलब्ध संसाधन है। जिसमें किसी भी प्रकार की सुरक्षा और सुधार के लिए पूरी तरह परपा पंचायत की ज़िम्मेदारी तय कर दी गई है। पंप स्टेशन में ख़राबी होने पर पंप निकालने और संधारण के लिए तकनीकी स्टाफ़ है ही नहीं। पंचायत सचिव और सरपंच पर पूरी व्यवस्था संचालन की ज़िम्मेदारी थोप दी गई है।

यहाँ क़रीब दो महीने पहले भी एक सप्ताह से ज़्यादा पानी सप्लाई बंद थी। पंप ख़राब होने के कारण उसे मरम्मत करवाया गया। पर पंप सही तरीक़े से काम नहीं कर सका। इसके बाद नया पंप खरीदा गया। यह भी दो महीने के भीतर ही ख़राब हो गया।

इसके बाद हालात इस कदर ख़राब हुआ कि पंप निकालने के लिए रहवासियों को मैदान में उतरना पड़ा है। गुरुवार को तीन दिन बाद पंप निकाला गया और गारंटी पीरियड के बावजूद पंप सप्लाई करने वाले फ़र्म ने रिप्लेस की जगह मरम्मत कर वापस करने की बात कह दी है। उल्लेखनीय है किसी भी पंप की वारंटी एक बरस कम से कम होती है इसमें किसी भी ख़राबी पर रिप्लेसमेंट करना होता है।

मुख्यालय में एसडीएम और तहसीलदार के रहते ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। पंचायत के वार्ड मेंबर पार्वती देवांगन ने कहा कि हम थक चुके हैं कोई साथ नहीं दे रहा। 

error: Content is protected !!