District Bastar (Jagdalpur)State News

स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल तोकापाल में संपन्न हुआ चुनाव… हेड बॉय रोहित एवं हेड गर्ल चंदा जोशी मतदान में चुने गए…

Getting your Trinity Audio player ready...


तोकापाल,08 अगस्त।

भारतीय लोकतंत्र में चुनाव का अत्यधिक महत्व होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल में हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के मध्य हेड ब्वाय और हेड गर्ल का विधिवत तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया।

आज के विद्यार्थी ही कल के भविष्य हैं उन्हें चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया से परिचित कराने के लिए चुनाव के संपूर्ण प्रक्रिया का पालन किया गया। इस प्रक्रिया में महत्वपूर्ण बातें जैसे नामांकन भरना, नाम वापस लेना, शालेय नियम के अनुसार प्रचार प्रसार करना, अपनी बातों को कक्षा में जाकर रखना, चुनाव चिन्ह आवंटित करना, मतदाता सूची का प्रकाशन आदि सभी प्रक्रिया का पालन किया गया ।
विद्यार्थी सारी प्रक्रिया से परिचित हुए।

मतपत्र के द्वारा बूथ में जाकर मतदान करना, बाएं हाथ की तर्जनी पर मार्कर पेन से चिन्ह लगाना, उम्मीदवार के द्वारा एजेंट नियुक्त करना, चुनाव संपन्न होने के पश्चात मतगणना करना, परिणाम का ऐलान करना।

असेंबली में अंतिम परिणाम की घोषणा सभी किसी अन्य चुनाव की तरह ही संपन्न करने का प्रयास किया गया। इस चुनाव में नोडल अधिकारी के रूप में श्रीदेवी सिंह पीठासीन अधिकारी प्रियंका वर्मा, अर्पणा सिंह मतदान अधिकारी 1 अपर्णा मिगलानी, सोनाक्षी मजूमदार मतदान अधिकारी क्रमांक 2 रूपिंदर कौर, स्नेहा श्रीवास्तव, मोहनीश पांडे तथा मतदान अधिकारी क्रमांक 3 राजीव सिंह, प्रीति प्रकाश साइमन थे।

प्रमुख मास्टर ट्रेनर के रूप में संस्था के प्राचार्य विधु शेखर झा ने अपनी भूमिका निभाई। हेड गर्ल के रूप में चंदा जोशी और शारदा राठौर के बीच मुकाबला था जिसमें चंदा जोशी 73 मत पाकर विजयी रहीं।

हेड बॉय के रूप में मनीष सुधाकर, दंतु पोयम ,रोहित राव और सुमित बघेल के बीच मुकाबला था। जिसमें रोहित राव 50 मत प्राप्त कर विजयी रहे। चुनाव बहुत ही सुंदर और अनुशासनात्मक तरीके से संपन्न हुआ।

चुनाव के पश्चात सभी बच्चों की असेंबली में प्राचार्य विधु शेखर झा ने हेड बॉय के रूप में रोहित राव और हेड गर्ल के रूप में चंदा जोशी के चुने जाने की घोषणा की।

इस चुनाव में मतदाता के रूप में कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी सम्मिलित थे। कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के बीच में बैग लेस डे के रूप में विश्व आदिवासी दिवस को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, राखी निर्माण और लाइब्रेरी में पुस्तक वाचन भी किया गया। इसमें प्रमुख रूप से लता जोशी, याकूब तिर्की, मिनाल पतरस, मानसी बघेल ,हेमलता लकरा, रूमा निखत और तनय घोष ने अपनी प्रमुख भूमिका निभाई।

error: Content is protected !!