District Bastar (Jagdalpur)HospitalSamaj

कलेक्टर रजत बंसल ने बस्तर के पहले सामाजिक संस्था द्वारा संचालित कोविड केयर सेंटर का श्री लुंकड भवन में शुभारंभ किया…

इम्पेक्ट न्यूज. जगदलपुर।

श्री ओसवाल श्वेतांबर जैन समाज जगदलपुर द्वारा सकंचलित और श्री ओसवाल जैन श्वेताम्बर युवा संगठन द्वारा व्यवस्था के तहत आज श्री लुंकड भवन में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ जिला कलेक्टर रजत बंसल के उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में कोविड 19 कि व्यवस्था संभालने वाले अनेक अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे ।

श्री बंसल ने कहा कि जैन समाज का यह कार्य अनुकरणीय है आपदा के कठिन घड़ी पर अन्य समाज भी आगे आए और इस प्रकार के कोविड केयर सेंटर की स्थापना कर पीड़ित मानवता की सेवा करे तो हम इस आपदा का सक्षमता से सामना कर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि यह कोविड सेंटर पूर्णतः नि: शुल्क है। सेंटर में डॉ प्रदीप पांडेय एवं डा. श्रेयांस जैन अपनी सेवाएं देंगे। समाज के अध्यक्ष श्री भंवर बोथरा सचिव प्रकाश बुरड़, अनिल लुंकड, ज्ञानचंद मालू, दिनेश पारख, नरेंद्र सुराणा, देवीचंद संचेती, शेखर मालू, गणेश लुंकड, रितिक नाहटा, सचिन पारख, उमा बोथरा लता सांखला आदि अनेक सदस्य इस उपस्थित थे।

संभाग में सामाजिक स्तर पर पहला सेंटर
बस्तर संभाग में सामाजिक स्तर पर संचालित होनेवाला यह पहला कोविड सेंटर है। यंहा पर प्रभावित मरीजों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है, दवाई स्वास्थ्य विभाग द्वारा होगी, यंहा मरीज से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

प्रवेश के लिए
सामाजिक स्तर पर संचालित सेंटर में कोविड पॉजिटिव आये मरीज को निर्धारित नियमों के तहत प्रपत्रों को भरकर व्यवस्थापकों के पास जमा करना होगा जिसकी सूचना और स्वीकृति स्वास्थ्य विभाग से मिलने पर उन्हें यहां प्रवेश मिलेगा या सीधे स्वास्थ्य विभाग मरीज को भेजेगा तो उन्हें सीधे प्रवेश दिया जाएगा किंतु उन्हें भी नियमों का पालन करना होगा।

कोविड जांच भी होगी
डॉ श्रेयांस के देख रेख में कोविड जांच भी यहां होगी। जांच के लिए निर्धारित शुल्क 900 रुपये देने होंगे। जांच के लिए एक दो दिन में समय निर्धारित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!