D-Bastar DivisionDistrict Sukma

रोका-छेका कार्यक्रम…ग्रामीणों ने पशुओं को खुला नही छोड़ने की ली शपथ…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

आज रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कबड्डी प्रतियोगिता के साथ-साथ इनटरलाकिंग टाइल्स, जैविक खाद बनाने की मशीन, मुर्गी पालन, ट्री गार्ड बनाने की मशीन का उद्घाटन किया गया।

पूजा-अर्चना करते हुए हरीश कवासी।

जिला मुख्यालय से करीब 7 किमी दूर रामपुरम पंचायत में रोका-छेका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पूजा-पाठ से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उसके बाद वहां करीब 15 लाख की लागत से बने ट्री गार्ड, जैविक खाद बनाने की मशीन समेत कई मशीनों का उद्धघाटन किया गया। इस दौरान वहां पर खाद्य बीज और फसल को बेहतर बनाने सामग्री का अवलोकन किया गया। वही सभी ग्रामीणों ने अपने-अपने पशुओं को खुला नही छोड़ने की शपथ ली। इस दौरान राजू साहू, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, शेख सज्जार, रमेश राठी समेत अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण को देखते हुए।

कबड्डी का हुआ आयोजन

रोका-छेका कार्यक्रम में कबड्डी का आयोजन हुआ। हल्की बूंदों की बौछार के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। कलेक्टर चंदन कुमार व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने टॉस कर प्रतियोगिता की शुरुआत की। गीदम गांव के ही दो टीम बनाई गई थी। विजेता टीम को पुरुस्कार दिया गया।

कलेक्टर चंदन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि देश मे सिर्फ छत्तीसगढ़ सरकार ही फसलों का सबसे अच्छा दाम देती है। ऐसे में यह स्वभाविक है कि किसान ज्यादा से ज्यादा खेती करना चाहते है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या है की जो फसल करते है वो तो अपने जानवर को बांध देते है लेकिन जो फसल नही लगाते वो जानवर को नही बांधते। इसलिए इस बार यह तय यह हुआ कि गोठान का सही उपयोग हो। बड़ी सक्रियता के साथ यहां के प्रमुख लोग काम करे तो यह सफल हो जाएगा। आजीविका से गोठान को जोड़ना जरूरी है। सभी योजनाओं का पूर्ण लाभ ले। हमे वचन लेना है कि हमारे जानवरो को खुले में ना छोड़े, और गोठान में लेकर आए और वापस अपने घर ले जाये।

कबड्डी प्रतियोगिता के लिए टॉस करते हुए।

हरीश कवासी ने संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने कई ययोजनाओं को लागू कर माताओं बहनों की आमदनी बढ़ाने का प्रयास किया है। छत्तीसगढ़ एक ऐसा प्रदेश है जहां आदिवासी भाइयो के लिए वनोजप का उचित दाम मिलता है। जब अंतिम व्यक्ति मजबूत होगा तब हमारा प्रदेश मजबूत होगा। आज जहां स्वास्थ्य अमला नही पहुच पाता था आज जहां शिक्षा शून्य थी वहां स्कूल खोल दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्री कवासी लखमा ने जो सुकमा के विकास को लेकर सपने देखे है उसे हम सब को मिलकर पूरा करना है। बहुत सारे लोग आरोप लगा रहे है लेकिन हकीकत यह है कि गोठान से लोगो को बहुत फायदे मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!