Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

सायबर सेल की मदद से दो चोर गिरफ्तार…12 घंटे में अन्तर्राज्जीय चोर गिरोह तक पहुची सुकमा पुलिस…एसपी ने पुलिस टीम की थपथपाई पीठ…


इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।


कल जिला मुख्यालय के एसबीआई बैक से पैसा निकाल एसटीएफ के जवान पुलिस लाईन जा रहे थे तभी बीच रास्ते से दो बाईक सवार चोर ने पैसे लूटकर भाग गए। जिसके बाद जवानों ने पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे। जिसकी शिकायत कोतवाली सुकमा में कराई। जिसके बाद एसपी शलभ सिन्हा ने एक टीम गठित की और सायबर सेल के माध्यम से टीम ने 12 घंटे के भीतर सीमावर्ती प्रदेश उड़ीसा में जाकर दोनो आरोपियों को पैसे समेत पकड़ लिया। और अन्र्तराज्जीय गिरोह का पर्दाफाश किया। एसपी शलभ सिन्हा ने टीम की कार्रवाई की तारीफ की और जिलेवासियों से अपील की दुकान व घरों के सामने सीसी टीवी जरूर लगाए।

फ़ोटो- आरोपियों के पास बरामद पैसे।

एसपी शलभ सिन्हा ने प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि कल जिला मुख्यालय के एसीबाई से दो एसटीएफ के जवान 2 लाख लेकर पुलिस लाइन की और जा रहे थे। तभी पीछा करते हुए दो आज्ञात व्यक्तियों ने लूट का अंजाम देते हुए दो लाख लेकर भाग गए। उसके बाद इसकी शिकायत कोतवाली सुकमा में की गई। उसके बाद तत्काल पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपियों के बारे में बैक व प्रत्यक्षदर्शीयों से जानकारी जुटाई। वहीं आरोपियों के भागने की जानकारी मिली। उसके बाद पुलिस को पता चला कि सीमावर्ती प्रदेश उड़ीसा के मलकानगिरी जिले के बालीमेला थानाक्षेत्र के चित्तापारी गांव में आरोपियों का होना ज्ञात हुआ। उसके बाद पुलिस की एक टीम ने वहां पर घेराबंदी कर आरोपी कार्तिक दास पिता मेघा दास व आउर काली पिता आउर भागीरथी दोनो गंजाम जिले के रहने वाले है। दोनो के पास से दो लाख बरामद किए गए। उसके बाद दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जाऐंगा। वही नवपदस्थ एसपी केएल धु्रव एएसपी सुनील शर्मा एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी प्रेसवार्ता में मौजूद थे।

फ़ोटो- पकड़े गए आरोपी व मोटरसाइकल बरामद

सायबर सेल की मदद से आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस


पुलिस की माने तो चोरी के बाद व पहले आरोपी मोबाईल मे बात करते हुए सीसी टीवी में कैद हुए। जिसके बाद पुलिस ने संबधित मोबाइल टावर के माध्यम से तकनीकि उपकरणों की मदद से पता लगाया कि उस वक्त फोन पर कहा बात हो रही थी और किस नंबर से बात हो रही थी। जिसके बाद पुलिस को आरोपियों के नम्बर मिल गए। उसके बाद पुलिस ने फोन नम्बर की मदद से आरोपियों को ट्रेक करना शुरू कर दिया। और 12 घंटे के भीतर आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई। वही दोनो उड़ीसा के थाना आस्का गंजाम जिले के रहने वाले है। वो इलाका उठाईगिरी के नाम से प्रसिद्ध है। क्योंकि इससे पहले भी प्रदेश में चोरी हुई जिसके उस इलाके का जिक्र है। वही पुलिस दोनो आरोपियों से पुछताछ कर रही है। और भी जानकारी मिल सकती हे।

इस टीम ने दिया पुरी कार्रवाई को अंजाम


वैसे जिले में नक्सल मामलों के अलावा वैसे कोई खास मामले नहीं आते लेकिन आगामी मुश्किलों को भापते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने हाईटेक सायबर सेल की स्थापना की थी। जैसे ही कोतवाली में मामला दर्ज हुआ उसके बाद एसप शलभ सिन्हा ने एएसपी सुनील शर्मा के नेत्तृव में एक टीम गठित की। जिसमें एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी, डीएसपी प्रभारी सुभाष चैके, संजय ंिसंह, कोतवाली प्रभारी एके नाग, छिन्दगढ़ प्रभारी राकेश यादव की टीम को गिठत कर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही सायबर टीम को अर्लट कर दिया गया।

इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि जैसे ही उठाईगिरी की सूचना मिली उसके बाद तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई की गई। बहुत ही कम समय में पुलिस की टीम ने आरोपी को पैसे समेत पकड़ लिया। जिसके लिए पुरी टीम बधाई की पात्र है। इस अन्र्तराज्जीय गिरोह से बहुत कुछ जानकारी मिलेगी। वही इस पुरे प्रकरण में सायबर सेल व सीसी टीवी की भूमिका अहम है। इसलिए में जिलेवासियों से अपील करूंगा की ज्यादा से ज्यादा सीसी टीवी लगाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!