Impact Original

घटनास्थल पर पसरा हुआ है ख़ौफ़नाक मंजर… मुठभेड़ के बाद तस्वीरें बयान कर रही है दास्तान… 24 जवान शहीद…

इम्पेक्ट न्यूज। गणेश मिश्रा. बीजापुर।

तर्रेम—सिलगेर में मुठभेड़… पखवाड़े भर से हिड़मा समेत बड़े कमांडर की मौजूदगी की सूचना पर निकली टीम के साथ मुठभेड़ में 20 जवान शहीद हो गए हैं। आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी ने शहीद जवानों का शव बरामद कर लिया है।

8 डीआरजी, 6 एसटीएफ, बस्तर बटालियन के 2 और कोबरा बटालियन के 8 कुल 24 जवानों की बॉडी रिकवर होने की खबर है। इस मुठभेड़ में कई माओवादियों के मारे जाने की दावा पुलिस ने किया है।

बीजापुर जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। वहां सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शनिवार दोपहर शुरू हुई। जिले के तर्रेम थाना क्षेत्र के सिलगेर और पुर्णिया के बीच के इलाके में मुठभेड़ में कुछ नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है।

  • तर्रेम थाना क्षेत्र के जीरागांव में पुलिस और माओवादियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है। घटनास्थल पर पसरा हुआ है ख़ौफ़नाक मंजर।
  • ग्राउंड जीरो पर पहुंचे पत्रकारों ने बताया कि घटनास्थल पर 14 जवानों के शव खुले आसमान के नीचे और बीच गांव में पड़े हुए थे।
  • मैदानी इलाके में हुए ज़बरदस्त मुठभेड़ के बाद स्थल पर DRG और CRPF के जावानों की लाशें बिखरी पड़ी हैं।
  • हमलावर माओवादी शहीद जावानों के पार्थिव शरीर से जूते व जरूरत के सामान निकाल कर ले गए हैं।
  • मौके पर राकेट लांचर से हमले के सबूत मिले। कुछ बम नहीं फटने के बाद मौके पर पड़े हुए हैं।
मौके पर राकेट लांचर से किए गए हमले के बाद पड़ा राकेट बम
घटना के 24 घंटे बाद जावानों के पार्थिव शरीर को लेने पहुंचे साथी जवान।
शहीद जवानों की सूची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!