District Bastar (Jagdalpur)State News

नामावली के प्रारंभिक प्रकाशन हेतु 2 अगस्त से 31 अगस्त तक

Getting your Trinity Audio player ready...

विधानसभा क्षेत्र 87 चित्रकोट के मतदाताओं से मतदान केंद्रों में जाकर नाम जोड़ने की अपील

तोकापाल, 8अगस्त। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2023 की तैयारियों के तहत फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियो का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहर्ता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के संदर्भ में तिथियां निर्धारित की है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन के लिए 2 अगस्त निर्धारित है।

दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 2 अगस्त से 31 अगस्त तक है और मतदान केंद्र स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन 31 अगस्त तक निर्धारित है। उक्त आदेश का परिपालन में मतदाताओं के द्वारा अपना नाम संबंधित बूथ में जाकर दर्ज कराया जा रहा है।

मृत्यु एवं स्थानांतरण की स्थिति में प्रारूप 7 में फार्म भर कर संबधित मतदान केंद्र की अविहित अधिकारी को दिया जाना है। मतदाताओं के ईपिक कार्ड में हुए त्रुटि की दशा में प्रारूप 8 भरकर अपने अविहीत अधिकारी के समक्ष आवेदन दिया जा रहा है।

भरत कौशिक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तोकापाल व यशोदा केतारप तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तोकापाल के द्वारा अधिनस्त मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया जा रहा है।

error: Content is protected !!