District DantewadaState News

#ATULYA DANTEWADA : चल रहे ‘रिवर फ्रंट’ के कार्यों का जायजा लिया कलेक्टर विनित नंदरवार ने

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। दन्तेवाड़ा।

दंतेश्वरी मंदिर की भव्यता के साथ पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से बढ़ेगी रोजगार की आस

दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के मुख्यालय की तस्वीर बदलने की तैयारी पूरे जोर—शोर से चल रही है। अतुल्य दंतेवाड़ा परियोजना के तहत एक पर्यटन कारिडोर का निर्माण विकास और पर्यटन से रोजगार को लेकर चल रहा है। इस विकास परियोजना से दंतेवाड़ा का पूरा परिदृश्य ही बदलने की कवायद है। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने चल रहे इन विकास कार्यों का जायजा लिया। मौके पर पहुंचकर निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में निर्माण के निर्देश दिए।

इस संबंध में जारी सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि जिले में मंदिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के निष्पादन के साथ ही मन्दिर को विश्वव्यापी स्वरूप देने के लिए तैयारी चल रही है। इसके लिए चरणबद्ध कार्य किए जा रहे है। इन्हीं निर्माण कार्यों जैसे ज्योति कलश भवन, रिवर फ्रंट इत्यादि का आज कलेक्टर विनीत नंदनवार ने जायजा लिया।

पूरे मन्दिर परिसर में पैदल घूमकर निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्रियों की गुणवत्ता भी देखी। कलेक्टर ने कार्यों का अवलोकन करते हुए सुरक्षा मानकों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश देते हुए जल्द ही कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। रिवर फ्रंट बन जाने से नजारा बेहद ही खूबसूरत होगा।

कलेक्टर ने नदी के किनारे पौधारोपण, सौंदर्यीकरण करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही यहां दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए किए जा रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण हो रहे प्रवेश और निर्गम मार्ग वास्तविक स्थिति से अवगत होते हुए सभी निर्माण कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि मंदिर में हो रहे निर्माण कार्यो से श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, सहित सबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी पुरातत्व स्थलों, मंदिरों की ऐतिहासिकता को बरकरार रखते हुए उसे नए स्वरूप दिए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

दंतेवाड़ा जिले में डंकिनी शंखिनी के संगम पर स्थित माता दंतेश्वरी का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। यहां दर्शन करने के लिए हमेशा ही भक्तों की भीड़ रहती है लेकिन क्वांर और चैत्र नवरात्री में यहां दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कई गुना हो जाती है। यहां दूर-दूर से भक्त पैदल यात्रा करते हुए माता के दरबार में पहुंचते हैं। मन्दिर परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों के पूरा हो जाने से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा। जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन से जिले की अर्थव्यवस्था में बदलाव आएगा।

error: Content is protected !!