District RaipurState News

CG : गणतंत्र दिवस में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर तो मंत्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा में करेंगे ध्वजारोहण…

इंपेक्ट डेस्क.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय में फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज.

राज्य शासन ने जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण करने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी की.

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगामी गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी को बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में ध्वजारोहण करेंगे। राज्य शासन ने गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाले मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।

गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद, स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव कवर्धा, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चौबे राजनांदगांव, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर दुर्ग, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम कोरबा, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री कवासी लखमा दंतेवाड़ा, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत गरियाबंद, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल गौरेला, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया अंबिकापुर, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया कांकेर, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल बलौदाबाजार तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरू रूद्र कुमार मुंगेली में ध्वजारोहण करेंगे।

गणतंत्र दिवस पर विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री मनोज सिंह मंडावी रायगढ़, संसदीय सचिव श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे बालोद, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय बिलासपुर, संसदीय सचिव श्री चंद्रदेव राय जांजगीर, संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महराज जशपुर और संसदीय सचिव श्री शिशुपाल सोरी कोंडागांव में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। विधायक श्री बृहस्पत सिंह सूरजपुर, विधायक श्रीमती अनिता शर्मा धमतरी, विधायक श्रीमती ममता चन्द्राकर बेमेतरा, विधायक श्री विनय जायसवाल बलरामपुर, विधायक श्री चंदन कश्यप सुकमा, विधायक श्री संतराम नेताम नारायणपुर और विधायक श्री विक्रम मंडावी बीजापुर में झंडारोहण करेंगे।

error: Content is protected !!