District Beejapur

सीआरपीएफ की पहल से आत्मनिर्भर बनी महिलाएं, सिलाई प्रशिक्षण के साथ मिली मशीन


बीजापुर@ सीआरपीएफ 199 बटालियन पातरपारा की जी कंपनी फूल गट्टा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत स्पेशल टेलरिंग कोर्स का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय कुमार सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक दंतेवाडा रहे। श्लालचंद यादव, कमांडेंट 199 बटालियन सीआरपीएफ के नेतृत्व में 199 वी वाहिनी ने 30 दिन का टेलरिंग प्रशिक्षण का आयोजन किया था। कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने तथा उनकी आजीविका में सुधार लाना था। ताकि जनसाधारण में इसकी जानकारी पहुंच सके तथा लोगों को इस व्यवस्था का लाभ मिल सके। कार्यक्रम से सिलाई-कढ़ाई का काम सीख कर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की संभावनाओं को गति मिलेगी । महिलाओं के उत्थान की दशा तथा दिशा के लिए जनहित में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने में कामयाब रहा है। आयोजन में भाग लेने वाली सभी महिलाओं को कुल 20 सिलाई मशीन के साथ 20 सिलाई किट भी उपलब्ध कराई गई है। इस मौके पर सेकेंड इन आफिसर सुनील कुमार रंजन, मोहम्मद आसिफ सहा०कमा०,भी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!