District Beejapur

फर्नीचर व्यवसायियों पर सख्ती से हो कार्रवाईः अजय… युवा आयोग सदस्य ने कहा किसी के दबाव में ना आए विभाग, तत्परता से पूरी करें जांच…
मामला भोपालपट्नम में सागौन लकड़ियों की बरामदगी का…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। भोपालपट्नम नगर क्षेत्र में वन विभाग की ताबड़तोड़ छापामारी के बाद तीन फर्नीचर व्यापारियों के ठीकानों से बरामद सागौन लकड़ियों की जप्ती की कार्रवाई तीसरे दिन भी जारी है। अब यह मामला पूरी तरह से तुल पकड़ चुका है। पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने इसमें सत्ता पक्ष का हाथ होने का आरोप लगाया है, वही जिला कांग्रेस के कद्दावर नेता और राज्य युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह अपनी प्रतिक्रिया को जारी रखते हुए उन्होंने एक और बयान जारी किया है। जिसमें मामले में संलिप्त भोपालपट्नम के तीनों फर्नीचर व्यवसायियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। बयान में उनका कहना है कि वन विभाग पूरे मामले की जांच में किसी तरह की कोताही ना बरतें। यहां तक की किसी तरह के दबाव में ना आए और जितनी जल्दी हो सके जांच को अविलंब पूरा करते हुए फर्नीचर व्यवसायियों के विरूद्ध उचित वैधानिक कार्रवाई पर कलम चलाएं। अजय का कहना है कि उन्हें जानकारी मिली है कि एक फर्नीचर संचालक द्वारा वन अमले की कार्रवाई को प्रभावित करने के उद्देश्य से धमकियां तक दी गई है। विभाग इसकी परवाह ना करें और उनके विरूद्ध नामजद कार्रवाई करें। अपने बयान में युवा आयोग सदस्य का कहना है कि धमकियां देने वाले फर्नीचर व्यवसायी को आखिर इतनी हिम्मत कहां से मिल रही है, कही ना कही मामला हाईप्रोफाइल जरूर है। तत्परता के साथ विभाग अपनी कार्रवाई जारी रखें और अविलंब फर्नीचर व्यवसायियों पर फॉरेस्ट एक्ट की धाराओं के तहत् इन पर मामला बनाए। इस सम्बंध में एसडीओ अग्रवाल ने बताया कि देर शाम तक जप्ती की कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी। फर्नीचर व्यापारियांे के लाइसेंस की भी जांच चल रही है, विभाग मामले को हर एंगल से देख रहा है, सभी पहलुओं की जांच चल रही हैं, तदोपरांत तीनों फर्नीचर व्यापारियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा मामले में परिक्षेत्र के रेंजर और बीट गार्ड को भी जबाव तलब किया जाएगा। गौरतलब है कि वन अमले की टीम ने जिस दिन ठीकानों पर दबिष दी थी, तब से युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह लगातार परिक्षेत्र अधिकारी और बीट गार्ड के विरूद्ध जांच शुरू करने की मांग करते आ रहे हैं , इसके अलावा मामले में संलिप्त तीन फर्नीचर व्यापारियों के विरूद्ध भी अविलंब कार्रवाई की मांग उन्होंने की है।

error: Content is protected !!