District Bastar (Jagdalpur)

वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर, 26 दिसम्बर . भानपुरी बस्तर विकासकंड के बीआरसी भवन बस्तर में वीर बालक दिवस पर विकासखंड के छात्र-छात्राओं को वीर बालक जोरावर सिंह ,फतेह सिंह की देश के लिए व राष्ट्र के लिए जो बलिदान की मिसाल प्रस्तुत किया है उसे बतलाया गया. इस अवसर पर छात्र छात्रोंओं ने निबंध और भाषण प्रतियोगिता में भाग लिया विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.

वीर जोरावर सिंह, फतेह सिंह जी की शहादत की स्मृति में प्रतिवर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है यह दो वीर बालको ने मुगलों के सामने इस्लाम कबूल करने से मना किया और अपना बलिदान देना स्वीकार किया परंतु मुगलों के आगे झुकना व इस्लाम कबूल करना स्वीकार नहीं किया आक्रोशित मुगल सम्राट ने दोनों वीर बालकों को दीवार पर चुनवा दिया इस तरह दोनों बालकों ने अपना कौम और राष्ट्र के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया छात्र-छात्राओं ने दोनों वीर बालकों को श्रद्धांजलि अर्पित की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शालिनी सैमसंग उपाध्यक्ष नगर पंचायत बस्तर, भाजपा महामंत्री नरेंद्र जोशी, डाइट प्राचार्य डॉ स्टेनली जॉन,बस्तर बीआरसी राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सीएसी श्रीधर पांडे, शैलेन्द्र तिवारी,अजम्बर कोर्राम, चैतन्य पानीग्रही , परमेश्वर ठाकुर, योगेश बघेल कृष्णा सिंह ठाकुर, महेश ठाकुर, मोतीराम मौर्य, विष्णु यादव मिलकू राम,रायधर कश्यप ,शिक्षिका विद्या कौशिक, ललिता मिश्रा , भावना परिहार, शिक्षक कैलाश विश्वकर्मा, बिंदेश्वर श्रीनिवास, एवम, छात्र छात्राएं और विकासखंड शिक्षा कार्यालय के समस्त स्टॉफ व कर्मचारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!