District Bastar (Jagdalpur)

छत्तीसगढ़ में फिर से बनेगी पूर्ण बहुमत की कांग्रेस सरकार-जावेद खान

Getting your Trinity Audio player ready...

 जगदलपुर , 02 दिसम्बर . भारतीय युवा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पेनलिस्ट एलडीएम बस्तर लोकसभा कोआर्डिनेटर जावेद खान ने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है,जावेद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की जनता ने छत्तीसगढ़िया सरकार को फिर से चुनने का जो संकल्प लिया था वह संकल्प उन्होंने ईव्हीएम में कैद कर दिया है 3 दिसंबर को जब ईव्हीएम खुलेंगे और मतगणना होगी उस दिन दो बातें सामने निकल कर आएगी पहली भाजपा दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाएगी और कांग्रेस 75 पार के साथ फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाएगी, जावेद ने कहा कि जिस तरह से पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसान छत्तीसगढ़ के नौजवान और छत्तीसगढ़ की पहचान के लिए कार्य किया है.

छत्तीसगढ़ की माताओं बहनों को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाया है, छत्तीसगढ़ छात्र-छात्राओं को अंग्रेजी माध्यम की उच्चस्तरीय शिक्षा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय एवं महाविद्यालयों से जोड़ा है उसे छत्तीसगढ़ की जनता ने हाथों-हाथ लिया है इसी का परिणाम है कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से भूपेश है तो भरोसा है के नारे के साथ कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और स्वयं छत्तीसगढ़ की जनता छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी को असंवैधानिक हो चुकी है कह रही है,जिस तरह से भाजपा ने ईडी, सीबीआई, और केन्द्रीय एजेंसियों को ढाल बनाकर छत्तीसगढ़ की जनता के द्वारा चुनी हुई सरकार को बदनाम करने और लोगों की आंखों में धूल झोंक कर अपनी सरकार बनाने की नाकाम कोशिशें की वो किसी से छिपी नहीं है,केन्द्र की मोदी सरकार के दो प्रमुख नेता नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में मोर्चा सम्हाल रखा था परंतु छत्तीसगढ़ की भुपेश सरकार को हिलाने में ये दोनों नेता नाकाम साबित हुए हैं इस बात पर मुहर कल मतगणना के बाद प्रदेश की जनता लगा देगी, जावेद ने कहा जब से छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ से लगातार विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वोट प्रतिशत और कांग्रेस की सीटें बढ़ती चली गई है और प्रत्येक विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटें कम हुई है.

यदि हम 2003 की बात करें भाजपा को 50 सीटें और 39.26% वोट मिला था वहीं कांग्रेस 37 सीटों के साथ 36.71% वोट पाने में कामयाब हुई थी 2008 के चुनाव में कांग्रेस 38 सीटों के साथ 1.92% की वोट प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 38.63% वोट अपने पाले में की थी उसी तरह 2013 के चुनाव में कांग्रेस 39 सीटों के साथ पुनः 1.7% वोटों की बढ़ोतरी करते हुए 39 सीटें जीती थीं वहीं भाजपा को एक सीट गंवानी पड़ी थी 2018 के चुनाव में भाजपा के वोट प्रतिशत में भारी गिरावट आई थी 8.04% वोटों की गिरावट के साथ भाजपा 33% वोट ही ला पाई थी और पूरी भाजपा 15 सीटों पर सिमट गई थी वहीं कांग्रेस 2.71% वोटों की बढ़ोतरी के साथ 43% वोट पाकर 68 सीटें जीतकर सरकार बनाई थी इस बार भी 2023 के चुनाव में छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा कांग्रेस पर और बढ़ा है जिसका परिणाम यह होगा की कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़कर 50% के आस-पास आएगा और कांग्रेस 75 सीटों से ज्यादा सीटें लाकर फिर से छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने में कामयाब होगी सारे एक्जिट पोल धरे के धरे रह जाएंगे और बस्तर, सरगुजा में भाजपा का फिर से सूपड़ा साफ होगा।

error: Content is protected !!