District Bastar (Jagdalpur)

समुदाय विशेष के साथ कारोबार नहीं करने की शपथ : बस्तर में VHP-BJP नेताओं ने कहा- नहीं होगा किसी तरह का लेन-देन…

इम्पैक्ट डेस्क.

बेमेतरा में दो समुदायों के बीच जहां विवाद का मामला गरमाया हुआ है, और हिंसा थम नहीं रही है। वहीं अब जगदलपुर में विश्व हिंदू परिषद और भाजपा नेताओं ने समुदाय विशेष के साथ कारोबार नहीं करने की शपथ दिलाई है। इस शपथ के अनुसार, अब ये नेता ईसाई और मुस्लिमों के साथ किसी तरह से व्यवसायिक लेन-देन नहीं करेंगे। साथ ही व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर धार्मिक चिन्ह लगाएंगे। नेताओं के शपथ लेने वाला यह वीडियो सोमवार देर शाम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

वायरल वीडियो में भाजपा के पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पांडेय, बस्तर रियासत के महाराज कमल चंद्र भंजदेव सहित कई नेता दिखाई दे रहे हैं। इसमें सकल्प दिलाया जा रहा है कि पूर्ण रूप से गैर हिंदू, चाहे वह मुस्लिम या ईसाई हो, किसी भी व्यापारिक लेन-देन नहीं करेंगे। चाहे वह दूध, फल, सब्जी, गत्ता, किराना या कोई सामान हो, उनसे क्रय नहीं करूंगा। मैं यह प्रण लेता हूं कि उनका आर्थिक बहिष्कार करूंगा।

वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद से स्थानीय लोगों में इस तरह के शपथ को लेकर काफी नाराजगी है। लोगों का कहना है कि जगदलपुर शहर की तासीर कभी भी इस तरह की नहीं रही है। इसके अलावा इस तरह के कृत्य से मुस्लिम और ईसाई समाज के लोग में भी नाराजगी नजर आ रही है। फिलहाल चुनावी दौर में ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। अब जनता क्या चुनती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

error: Content is protected !!