Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

अपडेट…आईईडी ब्लास्ट में अफसर समेत 10 जवान हुए थे घायल…घायलों को बचाने के लिए देर रात को चिंतलनार में उतारा गया हेलीकॉप्टर…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

कल देर शाम करीब 8.30 बजे ताड़मेटला के पास आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से कोबरा के अधिकारी समेत 10 जवान घायल हो गए। जिसमे से 8 गंभीर रूप से घायल हुए है। घायलों को रायपुर ले जाने के लिए देर रात को चिंतलनार में हेलीकॉप्टर उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक जिले के बुर्कापाल से नक्सलियों की सूचना पर ऑपरेशन के लिए निकली कोबरा 206 के अफसर व जवान नक्सलियों के द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आ गए। जिसमे कोबरा 206 के टुआईसी दिनेश कुमार व एसी नितिन समेत 10 जवान आ गए। जिसमे से 8 को काफी चोट लगी। सभी घायलों को बुर्कापाल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद देर रात को चिंतलनार हेलीकॉप्टर उतारा गया। वहां से घायलों को रायपुर भेजा गया। जबकि 2 जवानों का इलाज बुर्कापाल में ही चल रहा है। बताया जा रहा है कि 8 में से 4 की हालात काफी गंम्भीर है जबकि 4 की स्थिति स्थिर है। वही एसी नितिन भालेराव की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!