Big newsDistrict Sukma

नक्सलगढ़ के कैंप में रुके CRPF DG : पुलिस और CRPF अफसरों की हुयी हाईलेवल बैठक… बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लॉन्च करने की तैयारी…

इम्पैक्ट डेस्क.

सुकमा जिले में पुलिस और CRPF अफसरों की हाईलेवल की बैठक हुई है। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में बस्तर से माओवादियों के खात्मे के लिए रणनीतियां बनाई गई है। CRPF DG एसएल थाउसन और छत्तीसगढ़ पुलिस के DGP अशोक जुनेजा दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर के पुलिस और CRPF अफसरों की बैठक लिए है। हालांकि, इस बैठक में जिन बिंदुओं पर बात हुई है वह गोपनीय बताई जा रही है।

दरअसल, CRPF के DG एसएल थाउसन दो दिनों से सुकमा में ही हैं। वहीं CG पुलिस के DGP अशोक जुनेजा शुक्रवार की दोपहर सुकमा पहुंचे। दोनों अफसरों ने शुक्रवार की देर शाम तक दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के पुलिस और CRPF के अफसरों की बैठक ली। सूत्रों की मानें तो तीनों जिले के अफसरों के साथ दूसरे के साथ तालमेल बैठाने के निर्देश दिए हैं। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। साथ ही बॉर्डर इलाकों में ज्यादा फोकस करने को कहा है।

दोनों अफसरों ने कहा कि, पिछले कुछ महीनों में माओवादी बैकफुट हुए हैं। पुलिस, CRPF के प्रति अंदरूनी क्षेत्र के ग्रामीणों का भरोसा बढ़ा है। सरेंडर भी अधिक हुए हैं। अब इलाके को पूरी तरह से नक्सल मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि, बीजापुर और सुकमा ये दोनों जिले तेलंगाना और महाराष्ट्र से लगे हुए हैं। इन दोनों जिले में बॉर्डर इलाकों में सर्चिंग बढ़ाई जाए। हालांकि, बैठक गोपनीय थी, इसी वजह से ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है।

error: Content is protected !!