Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

वन विभाग की करवाई…लाखो की सागौन लकड़ी जब्त…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

बेशकीमती लकड़ी सागौन की कटाई धड़ल्ले से चल रही है। वही इस लकड़ी से फर्नीचर का निर्माण किया जा रहा था जिसकी भनक वन विभाग को लगी और विभाव ने करीब 3 लाख की सागौन को जब्त कर दिया।

मुखबिर की सूचना मिलने पर वनविभाग सुकमा एसडीओ IFS अधिकारी जाधव सागर रामचंद्र व रेंजर RK कुलदीप के नेतृत्व में कोषागुड़ा गांव में छापामारी करते हुए कीमती सागौन की अर्ध निर्मित फर्नीचर व बड़ी मात्रा में सागौन का चिरान जब्त किया। जिसकी बाजार मूल्य लगभग 3 लाख बताई जा रही है।

रेंज अफसर कुलदीप ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिनों से लकड़ी उन इलाकों में सक्रिय थे हमने मुखबिर की सहायता से ये बड़ी कार्यवाही की है। हालांकि लकड़ी के साथ कोई आरोपी मौके वारदात में नही मिला सभी लकड़ी को जब्त कर लिया गया है। और जल्द ही आरोपी का पता लगाने की भी कोशिश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!