administrationDistrict BeejapurEducationHealthHospital

स्कूल की दीवारों पर गोंडी-हल्बी में लिखे जाएंगे स्लोगन ,कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने भैरमगढ़ ब्लाक में विकास कार्यो का लिया जायजा

बीजापुर।कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने भैरमगढ़ ब्लाक मे माँडल स्कूलों एवं छात्रावास का निरीक्षण कर गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पेयजल,शौचालय,जलनिकासी वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण आदि बुनियादी व्यवस्थाओ के बारे मे सबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। स्थानीय भाषाओं हल्बी, गोंडी एंव अन्य स्थानीय भाषाओं के अनुसार दीवारों पर लेख एवं चित्रकारी करके स्कूल परिसर को आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर अग्रवाल ने भैरमगढ़ ब्लॉक मे अन्य विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए सीईओ जनपद पंचायत भैरमगढ़ जो अपूर्ण कार्य है उसे प्राथमिकता के साथ समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने  कहा कि आश्रम छात्रावासों,पोटाकेबिनों में कोई भी समस्या हो तो तुरंत बताने के लिए अधीक्षको से कहा और अच्छे से कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। शमअग्रवाल ने निरीक्षण के दौरान आदर्श आश्रम पाण्डेमुर्गा, कोडोली भैरमगढ़ में मूलभूत सुविधाओं को ध्यान देते हुए कहा कि आश्रम परिसर में फलदार पौधे, साग सब्जी लगवाने, आश्रम व परिसर की साफ-सफाई का आवश्यक ध्यान दे। उन्होंने  आदर्श आश्रम के सम्पूर्ण जानकारियों से अवगत हुए एवं अन्य व्यवस्थाओं के बारे भी बताया। बालक आश्रम हिंगुम (बिरियाभूमि) एवं माध्यमिक बालक आश्रम बैल पहुचकर अवलोकन करते हुए कहा कि आश्रम परिसर की साफ सुथरा, शौचालय, पीने के योग्य पानी एवं अन्य विस्तारपूर्वक बाते बताई। श्री अग्रवाल ने माध्यमिक आश्रम बैल के निरीक्षण के दौरान पेयजल पीकर परीक्षण किया। ततपश्चात  कलेक्टर ने जनपद पंचायत भैरमगढ़ का निरीक्षण करते हुए परिसर को साफ सफाई रखने वृक्षारोपण करने का निर्देश सीईओ को दिया। डीएवी स्कूल भैरमगढ़ मे बाऊंड्री वाल के चारो तरफ वृक्षारोपण करने को कहा। सभी अधिकारी कर्मचारियों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं सुपोषण के लिए प्राथमिकता से कार्य करने के साथ साथ लोगों मे जागरूकता करने के निर्देश दिए। श्री अग्रवान ने भैरमगढ़ के इन्द्रावती नदी का निरीक्षण करते हुए कहा कि नदी में पुल का निर्माण समय सीमा के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिए। उसके बाद कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैरमगढ़ में का पूर्ण रूप से अवलोकन किया। अवलोकन के बाद उन्होेंने कहा कि मरीजों के लिए उपयुक्त सुविधा मिले। ताकि कोई भी मरीज को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होेंने कहा कि स्वास्थ्य केन्द्र की साफ सफाई व पानी की सुविधाओ को आवश्यक रूप से प्राथमिकता देवें। इससे पूर्व में कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने बीजापुर में आगामी सत्र में संचालित होने वाली इंग्लिश मिडियम और आईटीआई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री एआर राणा सहित मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!