District Beejapur

माहभर में उखड़ गई चमचमाती उसूर सड़क, भाजपा जिलाध्यक्ष ने विधायक पर साधा निशाना, आरोप: विधायक के संरक्षण में हुआ घटिया कार्य, निर्माण एजेंसी पर दर्ज हो एफआईआर

इम्पेक्ट न्यूज. बीजापुर।

भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने नवनिर्मित उसूर सड़क में स्तरहीन कार्य का आरोप लगाया है। आरोप है कि कार्य पूर्ण होने के महज एक माह भीतर ही सड़क जगह जगह उखड़ गई है। जबकि बड़े वाहनों का उक्त मार्ग पर आवाजाही भी प्रारंभ नहीं हुआ है।

बावजूद इसके सड़क गुणवत्ता का प्रदर्शन कर चुका है ।उक्त सड़क की स्वीकृति पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के कार्यकाल में उनके अथक प्रयासों से मिली थी । सरकार और विधायक बदले और डेढ़ वर्ष बाद क्षेत्रीय विधायक ने उसी सड़क को कांग्रेस शासनकाल का एवं स्वयं की उपलब्धि बताते हुए भूमि पूजन कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया।

मुदलियार का कहना है कि विधायक की वाहवाही तब सार्थक होती जब उसूर सड़क का कार्य गुणवत्तापूर्ण होता, परंतु कमीशन खोरी के चलते विधायक के संरक्षण में निर्माण एजेंसी व ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के मापदंडों को ताक में रखकर गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य कर जनता को छला गया।

वे प्रशासन से मांग करते है कि उसूर सड़क निर्माण कार्य की गंभीरता पूर्वक जांच कर संबंधित निर्माण एजेंसी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते उनपर एफआईआर दर्ज हो। कार्रवाई ना होने की स्थिति में भाजपा मुद्दे को लेकर जनताके साथ सड़क पर उतरेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!