D-Bastar DivisionDistrict Sukma

शबरी उफान पर…इंज़राम पास एनएच 30 पर आया पानी…किसी भी वक्त डूब सकता है झापरा पुल… गोदावरी पहुँची डेंजर लेवल…प्रशासन अलर्ट…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।


पिछले एक सप्ताह से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते जिले के नदी-नाले उफान पर है। ऐसे में शबरी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है जिसके कारण किसी भी वक्त झापरा पुल डूब सकता है। इसके अलावा इंज़राम के पास एनएच 30 पर पानी आ चुका है और आवागमन बंद हो गया। इधर प्रशासन अलर्ट है। होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम व पुलिस जवानों को तैनात किया गया।


आज सुबह से लगातार शबरी का जलस्तर बढ़ रहा है। क्योंकि एक सप्ताह से बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिला मुख्यालय स्थिति शबरी का जलस्तर जहां कल शाम को 6.86 मीटर था वही आज सुबह 8 बजे 7.91 मीटर हो गया वही 9 बजे नदी का जलस्तर बढ़कर 8.07 मीटर हो गया था साथी 12 बजे 8.34 मीटर जलस्तर हो गया। लगातार नदी का जलस्तर बढ़ने से झापरा पुल लबालब भर गया वहाँ नदी का पानी पुल से टकराकर बह रहा है। किसी भी वक्त पुल डूब सकता है।


इंज़राम के पास एनएच 30 जाम

शबरी के बढ़ते जलस्तर के कारण इंज़राम के पास पानी सड़क पर आ गया। वहां स्थित पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। सुबह से आवागमन ठप्प है। लेकिन लोग पैदल चलकर आ रहे है।

 
मुकरम नाला भी हुआ फूल रास्ता जाम

दोरनापाल व जगरगुंडा के बीच चिंतलनार के पास स्थित मुकरम नाला भी फूल चल रहा है। जिसके कारण आवागमन ठप्प हो गया है। वही जगरगुंडा समेत कई गावो से संपर्क टूट चुका है। इसके अलावा अतुलपारा भी रास्ता बंद है।


गोदावरी पहुँची डेंजर लेवल पर

शबरी के साथ-साथ गोदावरी भी उफान पर है। पिछले दो दिनों से गोदावरी का जलस्तर बढ़ रहा है। अभी नदी का जलस्तर 12 बजे 52 फ़ीट हो गया। प्रशासन ने दूसरी चेतावनी जारी की गई है।

बचाव टीम मुस्तेद..अलर्ट जारी

वही लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट पर है। झापरा पुल पर भी बचाव टीम मुस्तेद कर दी गई है। यहां भी जवान तैनात किए गए है। वही कोंटा के पास भी बचाव दल तैयार किए गए है। यहां पर टीम बचाव का काम कर रही है और फंसे हुए लोगो को निकाला जा रहा है।


इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा कि हमारी नगर पालिका की टीम तैयार है। जरूरत पड़ने पर मुनादी कराई जाएगी और राहत शिविर बनाकर लोगो को शिफ्ट किया जाएगा। लेकिन अभी शबरी उफान पर जरूर है लेकिन हालात पर। नजर बनाए हुए है। मंत्री कवासी लखमा भी दूरभाष पर पल-पल की जानकारी ले रहे है। 

इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के और नदी को देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। विभिन्न जगहों पर टीमें तैनात की गई है। शबरी व गोदावरी नदी पर नजर बनाए हुए है। कोंटा में निचली बस्ती को खाली करने व राहत शिविर बनाए गए है। किसी भी स्थिति में निपटने के लिए टीम तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!