District Sukma

विकसित भारत संकल्प यात्रा से शासन की योजनाओं की मिल रही जानकारी…

Getting your Trinity Audio player ready...
cgimpact news

सुकमा, 21 दिसंबर भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के वनांचल ग्रामों में पहुंचकर लोगों को निरंतर जागरूक कर लाभांवित किया जा रहा हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिले के 06 ग्रामों में आयोजित कार्यक्रम में लोगों के मध्य उत्साह दिखा।कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सोनाकुकानार, नागारास, तोंगपाल, तहकवाड़ा, नागलगुण्डा और गोरगुण्डा में किया गया।
इस अवसर कार्यक्रम स्थल में विभिन्न विभागों द्वारा जनसामान्य को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान करने स्टॉल भी लगाया गया था। यहां कृषि के साथ ही पशुपालन, केसीसी बनाने का कार्य किया जा रहा था। इसके साथ ही चिकित्सा विभाग के स्टॉल में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा था। प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नवीन राशन कार्ड और राशन कार्ड में संशोधन के लिए आवेदन लिया गया।
इसके साथ ही मधुमेह, रक्तचाप, एनीमिया, टीबी, सिकलसेल, एनसीडी जांच आदि की जांच करने के साथ ही दवाई भी वितरित की गई। महिला एवं बाल विकास विभाग के स्टॉल में रेडी-टू-ईट से निर्मित विभिन्न पकवानों का प्रदर्शन किया गया था। पशुपालन विभाग के स्टॉल में पशुपालन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाने तथा पशुओं के उपचार के लिए औषधि वितरण किया गया।
इस अवसर पर यहां उपस्थित ग्रामीणों ने विकसित भारत के निर्माण की शपथ ली। इसके साथ ही श्यहां धरती कहे पुकार केश् नृत्य नाटिका के माध्यम से धरती को जैविक कृषि के माध्यम से उर्वरक बनाने का संदेश दिया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारी द्वारा प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड के  संबंध में जानकारी दी गई। इसके साथ ही हितग्राहियों ने विभिन्न योजनाओं के तहत मिले लाभ से उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी ग्रामीणों से साझा की। इस अवसर पर आयोजित क्वीज प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
सुकमा जिले में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन ग्राम सोनाकुकानार, नागारास, तोंगपाल, तहकवाड़ा, नागलगुण्डा और गोरगुण्डा में किया गया।

error: Content is protected !!