Thursday, May 16, 2024
news update
District Dantewada

बरसते पानी के बीच जिपं अध्यक्ष ने किया देवगुड़ियों का भूमिपूजन कहा : अब भव्य स्वरूप में नज़र आएगा देवगुड़ी

कवि सिन्हा. दंतेवाड़ा।

विधायक देवती महेंद्र कर्मा की पहल पर जिले के सभी देवगुड़ियो का कायाकल्प किया जा रहा है। गीदम के देवगुड़ियो को नया स्वरूप देने आज जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा व जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा आज बड़े तुमनार, कोरलापाल, पनेड़ा पहुँच बरसते पानी के बीच भूमि पूजन किया।

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए तुलिका कर्मा ने कहा कि हमारे आदिवासियों के आस्था का केन्द्र देवगुड़ी अब भव्य स्वरूप में नजर आएगा। देवगुड़ियो में शेड निर्माण, तार फेंसिंग, तालाब निर्माण, सौन्द्रीयकरण का कार्य किया जाएगा। तुलिका ने आगे बताया कि विधायक देवती कर्मा के पहल पर दंतेवाड़ा में लगभग 12 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है।

हमारे आदिवासी परम्परा अनुसार किसी भी कार्य को करने से पहले देवगुड़ियो में पूजा-पाठ किया जाता है। जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने कहा कि आने वाले दिनों में देवगुड़ियो की अलग पहचान हमें देखने को मिलेगी। विधायक ने देवगुड़ियो को सँवारने का जिम्मा उठाया है, जिसमें हम सभी का सहयोग जरूरी है।

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने कार्यक्रम में पहुँचे जनपद पंचायत गीदम के सीईओ एवम सचिवों से पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी ली एवम नियत समय में कार्य पूण करने के निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में देवगुड़ी से जुड़े गायता, प्रेरमा, पटेल, कोटवार, पुजारियों को गमछा भेंट कर सम्मान भी किया गया। इस दौरान जनपद सदस्य राजेश कश्यप, कमलोचन सेठिया, जवाहर सुराना, रयतु मंडावी, रामनाथ राठौर, राकेश मंडावी, रामलाल डेगल, चैतू राम समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!