District Sukma

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी चौंपियन को दिया गया प्रशिक्षण…

Getting your Trinity Audio player ready...
cgimpact news

सुकमा, 15 सितंबर  जिले में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टीबी चौंपियन को प्रशिक्षित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.महेश सांडिया के मार्गदर्शन में टीबी स्वस्थ्य विभाग और पिरामल स्वास्थ्य के संयुक्त तत्वधान में प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया। जिसमे क्षय रोग को मात दे चुके मरीज अब टीबी चौंपियन बनकर लोगो को टीबी के प्रति  जागरूक करेगे।
जिला अस्पताल सभा कक्ष मे 28 टीबी चौंपियन को पिरामल स्वास्थ्य से डॉ.फैजल रजा खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे टीबी चौंपियन को गाइडलाइन के अनुसार पीपीटी एवं विडियो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। टीबी बिमारी से ठीक हुए मरीजो मे से शिक्षित व कुशल मरीजो को चिन्हित कर उन्हे टीबी चौंपियन की उपाधि दी गई। प्रशिक्षण मे डब्ल्यूएचओ से राज्य सलाहकार मनीष मसीह जिला क्षय विभाग से जिला कार्यक्रम समन्वयक मुकेश रॉय पिरामल स्वास्थ्य से जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश सोलंकी पीपीएमडीटी समन्वयक जय नारायण सिंह पीपीएम समन्वयक नवीन पाठक एसटीएलएस संतोष चौहान, सरफराज खान प्रशांत खलखो व सभी एस टी एस उपस्थित  थे।

error: Content is protected !!