D-Bastar DivisionDistrict SukmaEducation

ऑनलाइन पढ़ाई के लिए शिक्षकों को दी जा रही ट्रेनिंग…

इम्पेक्ट न्यूज़.सुकमा।

लॉक डॉउन है और कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद पड़ी है ऐसे में प्रशासन ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए पढई तुम्हर दुआर कार्यक्रम का आयोजन किया है। जिसके लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग दी जा रही है।

नोडल अधिकारी आशीष राम ने बताया कि सुकमा विकास खण्ड में पढई तुम्हर दुआर कार्यक्रम को और भी बेहतर संचालन के लिए कलेक्टर चंदन कुमार के नेतृत्व में व जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ,जिला मिशन समन्वयक श्याम सुन्दर चौहान के मार्ग दर्शन में विकास खण्ड स्तरीय आन लाइन कक्षाएं संचालन करने के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण रखा गया । जिसमें सुकमा विकास खण्ड अन्तर्गत वर्चुअल शालाओ के पंजीकृत बच्चों का आन लाइन अध्यापन करवाने के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि हम अब सुकमा विकास खण्ड में हमारे विकास खण्ड के शिक्षकों के माध्यम से आन लाइन क्लास का संचालन करना प्रारम्भ कर रहे हैं । इसके लिए पहले चरण में 45 शिक्षकों को प्रशिक्षित दे रहे हैं । इन सभी शिक्षकों का एक व्हाट शाप ग्रुप तैयार कर दिया गया है । साथ ही कक्षा वार बच्चों का व्हाट शाप ग्रुप तैयार किया जा रहा है । जिसमें हम समय सारणी भेजेगे । समय सारणी के आधार पर विषय वार शिक्षक तय समय पर अपने कक्षा के बच्चों को लिंक भेजेगे । लिंक में टच करके बच्चे कक्षा में शामिल हो पायेंगे । शुरुआत में विकास खण्ड स्तरीय कक्षा 5वी,8वी,10 वी 12वी के बच्चों की इन लाइन कक्षाओं का संचालन किया जाऐगा । इसके पश्चात हर कक्षा का संचालन किया जाऐगा । आज का प्रशिक्षण जिला नोडल रजनीश सिंह, विकास खण्ड नोडल आशीष राम, सुकमा विकास खण्ड के सहायक नोडल अधिकारी लोकेन्द्र नायक, छिन्दगड ब्लाक नोडल कोमल ठाकुर द्वारा दिया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!