District Bastar (Jagdalpur)

किसान हित की सुध नहीं ले रही भाजपा : रेखचंद जैन….

Getting your Trinity Audio player ready...

cgimpact news
जगदलपुर, 15 दिसम्बर ।
शुक्रवार को जगदलपुर के निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन विधानसभा क्षेत्र के नानगुर और बड़े मुरमा पहुंचे। उन्होने आसपास के पंचायतों से आए कांग्रेसजनों से विधानसभा चुनाव में उनके मतदान केन्द्रों में प्राप्त मतों की जानकारी के साथ कांग्रेस के पराजय की वजह पूछी। इसके पश्चात सहयोगियों के साथ धान खरीदी केन्द्र में जाकर किसानों से चर्चा की। श्री जैन ने कहा कि भाजपा सरकार किसान हित में निर्णय नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव के पहले मोदी की गारंटी के नाम पर किसान हित के जो वादे किए गए थे, उससे भाजपा सरकार विमुख हो रही है। किसानों का धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया गया था जबकि अब भी पुराने दर पर 2183 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी की जा रही है। यही नहीं प्रति किसान से 19 क्विंटल एक एकड़ के मान से धान की खरीदी की जा रही है जबकि भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 21 क्विंटल धान प्रति एकड़ खरीदने का वायदा किया था। गुरुवार को राज्य कैबिनेट की पहली बैठक में यह दोनों ही विषय नहीं लाए गए जबकि वर्तमान में जगदलपुर बस्तर ही नहीं समूचे राज्य में किसानों से धान की खरीदी की जा रही है।
कर्जमाफी पर सरकार खामोश
श्री जैन ने इस बात पर अफसोस जताया है कि चुनाव के पहले जो भाजपा नेता किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणाएं कर रहे थे वे भी इसे लागू करवाने समुचित पहल नहीं कर रहे हैं। कर्जमाफी, 3100 रुपये प्रति क्विंटल धान की खरीदी और प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान की खरीदी न होने से किसानों में गहरी निराशा व नाराजगी व्याप्त है।
सुखती के नाम पर न हो शोषण
निवर्तमान विधायक रेखचंद जैन ने नानगुर और बड़े मुरमा के धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर धान बेचने आए किसानों से चर्चा की और तौल का निरीक्षण किया। श्री जैन ने केन्द्रों में सुखती के नाम पर किसानों से लिए जा रहे अतिरिक्त धान की मात्रा को लेकर केंद्र प्रभारियों को ताकीद किया। सुखती के नाम पर शोषण न करने की समझाईश भी दी। इस दौरान श्री जैन के साथ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नीलूराम बघेल, फूलसिंग सेठिया, धनसिंग बघेल, राधा मोहन दास, शंकर नाग, हरि बंधु, लोकेश सेठिया, धरम बघेल, सामनाथ नाग, आशा राम, रामा नाग, गंगाराम, हीरालाल ध्रुव, विजय बघेल, कमल सेठिया, हरिहर सेठिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता परमजीत जसवाल, संतोष सिंह, समाज सेवी निर्मल लोढ़ा आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!