State News

सांसद राहुल गांधी ने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजन पर दी बधाई… कहा – आदिवासी कलाकारों को मंच देकर लोगों को प्राचीन संस्कृति और परंपराओं से परिचित कराना सराहनीय है…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

संदेश भेजकर छत्तीसगढ़ सरकार की तारीफ़ की.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुए राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव समारोह के लिए लोकसभा सांसद श्री राहुल गांधी ने बधाई भेजकर छत्तीसगढ़ शासन की सराहना की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि आदिवासी कलाकारों को मंच देकर लोगों को आदिवासियों की प्राचीन और परंपरागत संस्कृति से अवगत कराने का यह कदम भारत की अनेकता में एकता के भाव को और मजबूत करेगा।

गौरतलब है कि वर्ष 2019 में छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव के आयोजनों की शुरुआत श्री राहुल गांधी ने ही की थी। राज्य में दूसरी बार हो रहे इस वर्ष के आयोजन में वे उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन तथा प्रतिभागियों के लिए अपना संदेश भेजकर शुभकामनाएं व्यक्त की हैं। उनके संदेश का वाचन समारोह के उद्घाटन अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद बी. के. हरिप्रसाद ने किया। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बधाई और शुभकामनाओं के लिए श्री राहुल गांधी के प्रति आभार व्यक्त किया।
संदेश में श्री राहुल गांधी ने कहा है कि हमारे आदिवासी भाई-बहन अपनी विरासत को सहेजने में न केवल सबसे आगे रहे हैं, बल्कि साथ ही वे हमारे प्राचीन ज्ञान को भी संरक्षित कर रहे हैं। आदिवासियों का हर लोक गीत, नृत्य, चित्र, शिल्प एक अलग ही कहानी कहता है। ये कहानियां हमारे पूर्वजों की रोचक और आकर्षक दुनिया का बोध कराती हैं। श्री राहुल गांधी ने संदेश में कहा है – ‘मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार आदिवासी संस्कृति, कला और कलाकारों को अपनी पहचान को लोगों की बीच रखने का अवसर दे रही है।’ उन्होंने राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव की सफलता की कामना करते हुए कहा है कि यह आयोजन भारत की अनेकता में एकता के भाव को संजोये रखते हुए उसे और मजबूती प्रदान करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!