State News

पंडित राघवेंद्र ने किया एक करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन व लोकार्पण,शिक्षा व चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में कुटरा बना विकास का मॉडल

Getting your Trinity Audio player ready...

न्यूज़ इम्पैक्ट जांजगीर-चाम्पा 24 जून 23।

पं राम रामसरकार पाण्डेय शास.हायर सेकेण्डरी स्कूल के नये भवन निर्माण हेतु कलेक्टर ने डीएमएफ से पचास लाख रूपए स्वीकृत किया है। भवन निर्माण हेतु भुमि पुजन समाज सेवक व कांग्रेस नेता राघवेन्द्र पाण्डेय तथा उनकी पत्नी सरिता पाण्डेय ने किया। तीस लाख की लागत से बन रहे मिडिल स्कूल के नये भवन का भूमि पूजन भी श्री पाण्डेय द्वारा किया गया था।
इसके बाद राघवेन्द्र पाण्डेय एवं उपस्थित अन्य सभी अतिथियों ने तीस लाख रूपये की लागत से बने प्राथमिक उप-स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया,
इस अवसर पर राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि एक करोड़ दस लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमि पूजन का अवसर आप लोगों ने मुझे प्रदान किया है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कुटरा को जिले में ग्राम विकास के मॉडल ग्राम के रूप में पहचाना जाता है। यही वजह है कि जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कुटरा का चयन किया है, यह गांव की ऐतिहासिक उपलब्धि है। श्री पाण्डेय ने शासन प्रशासन का आभार जताया और मुस्कुराते हुये कहा कि अगर मै विधायक होता तो जांजगीर-चांपा का नाम देश के टाप वन जिला मैं होता। ईस अवसर पर छतराम कश्यप युवानेता राजू कश्यप प्राचार्य संदीप श्रीवास्तव संत रामकुमार खरे, प्रमोद तिवारी, रामेश्वर कश्यप विशेष अतिथि के रूप मैं उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुराग तिवारी व अवधेश शर्मा ने किया। ईस अवसर पर ग्राम पंचायत तथा विद्यालय परिवार, सचिव, कोटवार सहीत बड़ी संख्या में लोग उपस्तिथ थे।

अब की बार राघवेन्द्र सरकार के नारे लगे।

एक करोड़ के विकास कार्यों का भुमि पुजन व लोकार्पण के बाद सभा को संबोधित करते हुये राघवेन्द्र पाण्डेय ने जैसे ही हल्के अंदाज में मुस्कान के साथ कहा कि अगर मै विधायक होता तो जांजगीर-चांपा की पहचान देश के टाप वन जिला मैं होता, तौ उपस्तिथ लोगों ने अबकी बार राघवेन्द्र सरकार के नारे लगाना शुरू कर दिये ।

error: Content is protected !!