Election

कवासी लखमा, केदार कश्यप सहित कई भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशी ने किया मतदान… इधर कई मतदान केंद्रों पर EVM मशीन खराब…

इम्पैक्ट डेस्क l.

छत्तीसगढ़ में पहले चरण की 20 सीटों पर वोटिंग जारी है। 10 सीटों पर सुबह 7 से 3 और बाकी की 10 पर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया है। अब तक आम जन के साथ ही मंत्री कवासी लखमा और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह और भाजपा-कांग्रेस के कई प्रत्याशी मताधिकार कर इस्तेमाल कर चुके हैं।

मतदान के लिए वोटर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं. इस बीच कई मतदान केंद्रों में EVM मशीन में खराबी आने की खबर सामने आई है. जिसके चलते मतदाताओं को परेशानी का सामान करना पड़ा. इसकी वजह से कुछ जगहों में देरी से मतदान शुरू हुआ.

इन मतदान केंद्रों के EVM मशीन में आई खराबी

भानुप्रतापपुर के बूथ क्रमांक 126 में EVM खराब हुआ है.

मोहला-मानपुर के औंधी के बूथ क्रमांक 226 में EVM में खराबी आई है.

कोंडागांव के किबई बालेंगा के बूथ क्रमांक 5 में EVM में खराबी आई है, जिसकी वजह से एक घंटे बाद मतदान शुरू हुआ.

कवर्धा विधानसभा के मतदान क्रमांक 229 में ईवीएम मशीन खराबी आई. इसके चलते 1 घंटे बाद मतदान प्रारंभ हुआ.

बोड़ला के बूथ क्रमांक 68 में भी वोटिंग बंद है. ईवीएम में खराबी के चलते मतदाताओं को परेशानी हो रही.

राजनादगांव के मतदान केंद्र 28 पुराना ढाबा और बूथ क्रमांक 137 टांका पारा में ईव्हीएम मशीन बंद, पोलिंग बूथ के बाहर मतदाताओं की लंबी लाइन लगी है.

error: Content is protected !!