Election

प्रदेश में तीन बजे तक 59.19 प्रतिशत मतदान… कांकेर समेत 10 सीटों पर वोटिंग संपन्न… देखें कहां क्या हुआ, और कितना प्रतिशत हुआ मतदान…

इम्पैक्ट डेस्क.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान चल रहा है। पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर है। तीन बजे तक छत्तीसगढ़ में 59.19 फीसदी मतदान हो गया है। चुनाव से संबंधित हर अपडेट यहां पढ़ें…

बीजापुर में ग्रामीणों ने कहा वोट डालेंगे लेकिन स्याही नहीं लगवाएंगे

बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक के संवेदनशील गांव चिहका पोलिंग बूथ पर मतदान करने आये ग्रामीण वोटिंग के बाद उंगलियों पर अमिट स्याही नहीं लगवा रहे। अबूझमाड़ से सटे भैरमगढ़ ब्लॉक के चिह्का गांव का यह मामला है। यहां नक्सलियों के खौफ के चलते ग्रामीण ऐसा कर रहे है, हालांकि उनसे बातचीत का प्रयास किया गया पर वो कैमरे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं। वहीं दूसरा मामला चिह्का पोलिंग बूथ का है, जहां नक्सली बॉयकाट के बाद भी अंदरुनी इलाके में ग्रामीण अपने-अपने साधनों से पहुंच रहे, यहां तक की सात से आठ किमी पैदल चलकर भी वोट डालने आ रहे। इन्ही में एक बुजुर्ग भी शामिल रहे जो अपनी बहू और बेटी को साथ लेकर पहुंचे, वो भी बिना नक्सलियों से डरे।

बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में तीन बजे तक मतदान प्रतिशत

बस्तर 56.28%
जगदलपुर 60.75%
चित्रकोट 58.02%

कबीरधाम जिले की दो सीटों का मतदान का प्रतिशत दोपहर तीन बजे तक

पंडरिया 60.40 प्रतिशत
कवर्धा 63.03 प्रतिशत

राजनांदगांव में मतदान का प्रतिशत
राजनांदगांव जिले में दोपहर 3 बजे तक 63.18 प्रतिशत हुआ। मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में लगातार जारी है।

10 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 से दोपहर 3 बजे  तक मतदान
मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा विधानसभा क्षेत्रों में सवेरे सात बजे से दोपहर तीन बजे तक वोट डाले गए।

कांकेर में भी पहले चरण का मतदान हुआ संपन्न

कांकेर में पहले चरण का मतदान सम्पन्न हुआ। यहां सुबह 7 से 3 बजे तक मतदान का समय रखा गया था। मतदान केंद्र परिसर में मौजूद लोग ही अब कर सकेंगे मतदान। मतदान का अंतिम वोट प्रतिशत कुछ समय बाद जारी होगा।

मोहला मानपुर विधानसभा में मतदान का समय समाप्त

मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के मोहला मानपुर विधानसभा में मतदान का समय समाप्त हो गया है। मतदान केंद्रों के मुख्यद्वार पर ताले लगा दिए गए हैं। मतदान केंद्रों में तीन बजे तक ही प्रवेश दिया गया। केन्द्र में मौजूद मतदाताओं द्वारा मतदान अभी भी जारी है। यहां सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण के दौरान कई जगहों से नक्सली हमले की खबर मिली है। सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें कई जवानों के घायल होने की बात सामने आ रही है।

सुरक्षाबलों ने बरामद की AK-47

कांकेर के बांदे इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने AK-47 बरामद की है। कुछ नक्सली मृत या फिर घायल होने की भी खबर है। बांदे थाना इलाके में बीएसएफ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए इलाके में डोमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास करीब एक बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। घटना स्थल से AK-47 बरामद हुई है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान

छत्तीसगढ़ में एक बजे तक 44.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा भानुप्रतापपुर 61.83 प्रतिशत मतदान हुआ है। बीजापुर में सबसे कम 20.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

अंतागढ़ – 55.65 प्रतिशत
बस्तर – 44.14 प्रतिशत
भानुप्रतापपुर – 61.83 प्रतिशत
बीजापुर – 20.09 प्रतिशत
चित्रकोट – 34.16 प्रतिशत
दंतेवाड़ा – 41.21 प्रतिशत
डोंगरगांव – 39.00 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 41.10 प्रतिशत
जगदलपुर – 45.81 प्रतिशत
कांकेर – 61.80 प्रतिशत
कवर्धा – 41.67 प्रतिशत
केशकाल – 52.66 प्रतिशत
खैरागढ़ – 44.27 प्रतिशत
खुज्जी – 46.67 प्रतिशत
कोंडागांव – 54.04 प्रतिशत
कोंटा – 30.27 प्रतिशत
मोहला-मानपुर – 56.00 प्रतिशत
नारायणपुर – 46.00 प्रतिशत
राजनांदगांव – 38.00 प्रतिशत
पंडरिया – 39.44 प्रतिशत

कांकेर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

कांकेर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आधा घंटे तक मुठभेड़ चली है। चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है। माड़पखांजूर और उलिया जंगल में मुठभेड़ हुई है। बांदे थाना के माड़ पखांजूर का यह मामला है। पखांजुर एएसपी ने इसकी पुष्टि की है।

तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़

जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। एसटीएफ को भरी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित हैं। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। गुदड़ी मतदान केंद्र में अब तक 16% मतदान हो चुका है। मतदान जारी है। मतदान केंद्र नक्सलियों द्वारा घेर लिए जाने की बात गलत है। मतदान केंद्र और मतदान दल सुरक्षित है।

error: Content is protected !!