Election

नगरीय निकायों के चुनाव के कारण अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रुप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण कार्य की अंतिम तिथि 15 जनवरी तक बढ़ाई गई…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

सर्वेक्षण एवं डाटा संग्रहण कार्य के लिए संशोधित समयबद्ध कार्यक्रम जारी.

रायपुर। राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण कार्य की तिथि नगरीय निकाय चुनावों को देखते हुए 15 जनवरी 2022 तक बढ़ा दी गई है। छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा सर्वेक्षण एवं डाटा संग्रहण कार्य के लिए समयबद्ध विस्तृत संशोधित कार्यक्रम जारी करते हुए पंचायत विभाग के आयुक्त और नगरीय प्रशासन विभाग के संचालक को संशोधित कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित समयावधि में सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने को कहा गया है। छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव से सर्वेक्षण तथा डाटा संग्रहण कार्य हेतु प्राप्त समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य 15 जनवरी 2022 तक किया जाएगा।

डाटा संग्रहण पश्चात् ग्राम पंचायतवार एवं वार्डवार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन सूची सभी ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं जोन कार्यालय में 31 जनवरी 2022 तक प्रकाशित की जाएगी।
प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 15 फरवरी 2022 तक प्राप्त किए जाएंगे।
प्राप्त दावा आपत्ति का निराकरण 28 फरवरी 2022 तक किया जाएगा।
ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा द्वारा एवं नगरीय निकाय क्षेत्र में पी.आई.सी. एवं एम.आई.सी. द्वारा अनुमोदन 15 मार्च 2022 तक किया जाएगा।


ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्र में निकाय स्तर पर डाटा संकलन का कार्य 30 मार्च 2022 तक किया जाएगा।
जनपद एवं निकाय स्तर से जिला स्तर पर डाटा सम्प्रेषण 15 अप्रैल 2022 तक तथा राज्य स्तर से नोडल अधिकारियों द्वारा डाटा आयोग को प्रेषण 30 अप्रैल 2022 तक किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!