BeureucrateDistrict DantewadaState News

दंतेश्वरी कारिडोर की जांच शुरू… ENC राही ने निर्माण स्थल का मुआयना किया… अपने साथ एक टीम भी लेकर पहुंचे हैं राही…

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

दंतेवाड़ा जिले के दंतेश्वरी कारिडोर मामले की जांच अब शुरू हो चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू के आदेश से कारिडोर की जांच करने पहुंचे ईएनसी ने साफ कहा कि सारे दस्तावेजों की जांच की जाएगी। हर पहलू को ध्यान में रखा जाएगा। निर्माण स्थल पर निर्माण का स्तर और तरीका की परख भी की जाएगी। उन्होंने मीडिया से चर्चा करने से बचने की कोशिश भी की। पर यह माना कि फिलहाल जांच के लिए उन्हें अकेले को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पर अपने साथ कुछ और लोगों को लेकर पहुंचे हैं।

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में माता दंतेश्वरी के परिसर में करोड़ों की लागत से निर्माण कार्य चल रहा है। इस कार्य की गुणवत्ता को लेकर तमाम तरह के संदेह उपजे हुए हैं। इसकी लागत को बढ़ाने के लिए तकनीकी स्वीकृति से लेकर प्रशास​कीय स्वीकृति में बड़े पैमाने में गड़बड़ी को लेकर आरोप लगाए जा रहे हैं।

आरोप तो यह है कि कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अपने चेहते ठेकदार को काम दिलाने के लिए आरईएस के कार्यपालन अभियंता को मजबूर कर दिया। प्रभारी अधिकारी वैसे भी कलेक्टर का मातहत होने के कारण किसी भी प्रकार की शिकायत करने में अक्षम होता है। बताया जा रहा है कि इसका बेजा लाभ भी इस परियोजना में उठाने की कोशिश की गई।

निर्माण कार्य के लिए जारी प्रशासकीय स्वीकृति में स्पष्ट तौर पर कई गाइड लाइन जारी किया गया है। पर मौके पर इनमें से ज्यादातर का पालन ही नहीं किया जा रहा है। साथ ही ठेकेदार का आला अफसर जिसे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के प्रभारी कार्यपालन अभियंता महोदय के नाम से उद्धृत करते रहे हैं पर कोई बस ही नहीं चल रहा है।

इस मामले को लेकर जबरदस्त जनआक्रोश के बाद मीडिया में यह प्रमुखता से उठाया गया। जिसके परिणामस्वरूप जनहितकारी नव निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर एसीएस ने जांच के लिए आदेश जारी कर दिया। जांच अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के ईएनसी अरविंद राही को नियुक्त किया गया है।

श्री राही ने आज सुबह करीब पौने 11 बजे निर्माण स्थल का दौरा किया। हर जगह जाकर काम की बारिकी से पड़ताल की। इस दौरान मीडिया ने उनसे सवाल जवाब किया। देखें विडियो

ENC अरविंद राही पहुंचे दंतेवाड़ा… दंतेश्वरी कारिडोर की जांच शुरू तकनीकी पक्ष के साथ वित्तीय पक्ष पर भी रहेगी निगाह… इधर दंतेवाड़ा में प्रभारी EE ठाकुर का दावा मामला सेट हो गया है?
error: Content is protected !!