State News

मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान : अजय चंद्राकर के खिलाफ इस क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं कवासी लखमा?… कोंटा सीट के लिए इन नेताओं दिया ऑफर…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ की सियासत में घमासान मचा हुआ है। जहां एक ओर सत्ता पक्ष के नेता दोबार सरकार बनाने के लिए ऐंड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं तो दूसरी ओर सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही भाजपा भी पूरजोर ताकत झोंक रही है। सियासी सरगर्मी में आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर भी लगातार जारी है। बयानबाजी के इस दौर में मंत्री कवासी लखमा का बड़ा बयान सामने आया है।

मंत्री कवासी लखमा ने मीडिया से बात करते हुए कहा पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को ओपन चैलेंज दिया है। मंत्री लखमा ने कहा है कि कोंटा से पूर्व CM रमन सिंह लड़े तो स्वागत हैं। वहीं, उन्होंने अजय चंद्राकर को भी कोंटा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। इतना ही नहीं मंत्री कवासी लखमा ने तो यहां तक कह डाला कि पार्टी कहें तो मैं कुरूद से ही लड़ लूंगा। ज्ञात हो कि मंत्री कवासी लखमा पिछले कई चुनाव में कोंटा सीट से जीतते आए हैं। ऐसे में किसी भी उम्मीदवार का उनके खिलाफ चुनाव लड़ना टेढ़ी खीर साबित होगी।

इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि मुंह में परिवर्तन से कुछ नहीं होता है। मुंह में परिवर्तन करने वालों को कोई नहीं रोक सकते। कांग्रेस सरकार से छत्तीसगढ़ की जनता संतुष्ट है। बता दें कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा कल से दंतेवाड़ा से शुरू होने वाली है।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहली सूची में पार्टी ने 21 नेताओं के नाम का ऐलान किया है। वहीं, दूसरी सूची का इंतजार है, जिसे जल्द ही जारी किए जाने की बात कही जा रही है। जबकि कांग्रेस की ओर से अभी तक एक भी सूची जारी नहीं की गई है। पार्टी नेताओं की मानें तो कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली सूची 15 सितंबर तक जारी की जा सकती है।

error: Content is protected !!