District Beejapur

“तेंदूपत्ता” दर में बढ़ोत्तरी-बोनस भुगतान समेत कई मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने की रैली… जिला मुख्यालय दाखिल होने से पहले रोक लिए गए… अफसरों के मानमनोव्वल के बाद ज्ञापन देकर लौटे… देंखे video…

इंपैक्ट डेस्क.

बीजापुर। ” तेंदूपत्ता” जिसे बस्तर में हरा सोना भी कहा जाता है कि खरीदी दर में बढ़ोत्तरी, बकाया बोनस और नकद भुगतान व्यवस्था को यथावत रखने की मांग को लेकर शुक्रवार को हजारों ग्रामीनो ने रैली की शक्ल में बीजापुर जिला मुख्यालय में दाखिल होने की कोशिश की, जिन्हें पुलिस बल ने छह किलोमीटर पहले संतोषपुर नामक गाँव मे रोक लिया।

जानकारी मिलने के बाद राजस्व से लेकर वन् विभाग का अमला मौके पर पहुँचा, कई घण्टो तक ग्रामीण आगे कूच करने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन भारी पुलिस बल की तैनाती के चलते आगे नही बढ़ पाए। अन्ततः मौके पर पहुँचे वन् विभाग के अफसर डीएफओ अशोक पटेल, एसडीएम हेमेंद्र भुआर्य की ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल से लंबी चर्चा और समझाइश के बाद ग्रामीण अपनी मांगों को ज्ञापन के जरिये अवगत कराते लौटे।
जिसमे उनकी बकाया बोनस, नकद भुगतान व्यवस्था, खरीदी दर प्रति गड्डी में बढ़ोतरी, हिंसक जानवरों के हमले में जान माल की हानि पर पीड़ित को यथा शीघ्र मुआवजा देने जैसी माँगे शामिल थी, जिस पर नियमों का हवाला देते यथा सम्भव मांगों को पूरा किये जाने का आश्वासन डीएफओ द्वारा दिया गया।

error: Content is protected !!