District Beejapur

कुम्हार समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ वरिष्ठ जन भवन व अन्य आगामी सामाजिक आयोजनों पर विधायक विक्रम मंडावी से चर्चा… हर संभव मदद का मिला आश्वासन… नवनियुक्त पदाधिकारीयों को विधायक ने दी बधाई…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. जिले के कुम्हार समाज की एकजुटता दिखी । कई दशकों से पीढ़ी दर पीढ़ी निवास करने वाले समाज के वरिष्ठ व मुख्यों के नेतृत्व में नवगठित पदाधिकारियों के साथ आज विधायक भवन में के क्षेत्रीय विधायक व बस्तर प्राधिकरण उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी विधानसभा क्षेत्र 89 जिला बीजापुर से मिलकर सामाजिक गतिविधियों व आने वाले समय में समाज को लेकर विस्तृत चर्चाएं किया गया जिसमें मुख्यतः पीढ़ी दर पीढ़ी से कुम्हारों के बने स्थानीय देवी देवताओं व अन्य पूजन में मिट्टी के बने बर्तन कई वर्षों से देते आ रहे हैं, पर समाज के लिए सामाजिक भवन अब तक नहीं बन पाया भवन की मांग करते हुए समाज ने ज्ञापन सौंपा । जिसमें कहा गया कि समाज के प्रतिनिधि मंडल व समाज आपसे भवन की उम्मीद करते हुए भवन की मांग करने आया है। समाज के सामाजिक भवन की स्वीकृति प्रदान करते जमीन प्रदाय करने की कृपा करें साथ ही आपके कर कमलों से ही उद्घाटन हो आने वाले समय में समाजिक मेल मुलाकात की कार्यक्रम का आयोजन करने की सोच रहे हैं जिसमें विधायक विक्रम ने सामाजिक भवन अन्य संभव जो हो सहयोग करने की कहीं बात वही नवनियुक्त पदाधिकारीयों जिला अध्यक्ष रामचन्द्रम एरोला, उपाध्यक्ष सड़वली चेनगाराप,संरक्षक नन्दु मारकोण्डा, इज्जागिरी सत्यनारायण, उपाध्यक्ष तिरुपति कासरला, सचिव पुरुषोत्तम मारकोण्डा,जिला युवा प्रकोष्ठ राजू चेनगारप (सलाहकार जी. चन्द्रैया, सलाहकार रामा राव एगडे, टी पी दिलीप, सी वेंकटेश्वर, उसालु मारकोण्डा, काशीनाथ नाग, राजैया तालापल्ली, राजकुमार कुम्भकार व अन्य वरिष्ठ जन, जिला कोषाध्यक्ष व सोशल मीडिया प्ररभारी राजकुमार एगडे, सह कोषाध्यक्ष दिलीप तालापल्ली, टेक्निकल सोशल मीडिया प्रभारी विजय तालापल्ली को विधायक ने दिया बधाई तो समाज ने भी धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ सदस्य व पदाधिकारी शंकर रेपाकुल, मुत्तेश एरोला, नागेश कासरला, हरीश एगडे, तुलसा नाग, गोपाल नाग, रमेश नाग, दिनेश नाग, धरम नाग, लक्ष्मीधर नाग, दिनेश नाग, बुधराम पुजारी, अनिल नाग, अविनाश एगडे, बलराम कतलम, साई एरोला, शिवकुमार लेकाम, समैया नागपुरी,इज्जागिरी वेंकटेश , राकेश एरोला, समैया आरेन्द्रा, कृणाराव एगडे, सडवली समुद्रला, लक्ष्मण कुंदाराप मौजूद रहे।

error: Content is protected !!