D-Bastar DivisionDistrict Sukma

इस जज्बे को सलाम…पिछले 30 घंटो से उफनते नदी-नालों के पास तैनात जवान…प्रभावितों की मदद…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

सुकमा जिले में लगातार बारिश हो रही थी जिसके चलते शबरी नदी समेत कई छोटे-मोटे नाले भी उफान पर है। जिले के करीब 10 थानाक्षेत्र में दर्जनभर नदी-नालों में बाढ़ के हालात है। ऐसे में सभी जगहों पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया। दिन-रात बारिश के बीच जवानों ने ना सिर्फ ड्यूटी की बल्कि लोगो की मदद भी की।

भारी बारिश के बीच जहां एनएच 30 पर कई जगहों पर जल का भराव हो गया था। जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया था। उन सभी जगहों पर जवानों को तैनात किया गया। साथ ही वहां पर फंसे लोगों को जवानों ने खाना खिलाया वही कई लोगो को नाव के सहारे नदी पार कराया। चाहे गर्भवती महिला हो है फिर बीमार लोग। वही जिला मुख्यालय में भी सभी जगहों पर जवान तैनात थे जहां-जहां जलभराव हो रहा था। रात-भर ड्यूटी कर रहे जवान बारिश के बीच भी अपना काम किया। नक्सल मोर्चे पर तैनात हर मुश्किल व विपरीत हालात में भी जज्बे के साथ जनहित का काम कर रहे है। ऐसे हौसले व जज्बे को सलाम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!