District Beejapur

बीजापुर जिले के भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार की जाँच हो : सुखदेव नाग…

इम्पैक्ट डेस्क.

बीजापुर. ज़िला कांग्रेस कमेटी बीजापुर के महामंत्री सुखदेव नाग ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा के लगातार पंद्रह साल सत्ता में रहते भाजपा और पूर्व विधायक महेश गागड़ा के संरक्षण में पूर्व भाजपा ज़िला अध्यक्ष वेंकट गुज्जा, संजय लुंकड, गोपाल पवार और दयाशंकर पटेल जैसे ठेकेदारों ने जमकर भ्रष्टाचार कर आकुत बेनामी सम्पत्ति बनाई है जिसका कमीशन सीधे महेश गागड़ा को जाता था, महेश गागड़ा के ये चहेते ठेकेदार जिले के आदिवासियों की जामिनों तक को नहीं छोड़ा आदिवासियों के जामिनों को भी महेश गागड़ा के संरक्षण में इनके चहेते ठेकेदारों ने फ़र्ज़ी तरीक़े से अपने नाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़े जिसमें भाजपा और पूर्व विधायक महेश गागड़ा की मौन स्वीकृति होती थी। क्या भाजपा और पूर्व विधायक महेश गागड़ा उनके इन चहेते ठेकेदारों के बेनामी सम्पत्ति की जाँच की माँग करेंगे ? सुखदेव नाग ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रशासन से माँग करते हुए कहा कि वेंकट गुज्जा, संजय लुंकड, गोपाल पवार और दयाशंकर पटेल जैसे ठेकेदारों द्वारा पिछले पंद्रह सालों में किए गए कार्यों की निष्पक्ष जाँच करे और दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाही हो। सुखदेव नाग ने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा कि पूर्व विधायक महेश गागड़ा और भाजपा के नेता भ्रष्टाचार की बड़ी बड़ी बातें करते रहते है क्या वे केंद्र की मोदी सरकार से इन नेताओं के बेनामी सम्पत्ति की जाँच की माँग करेंगे ? सुखदेव नाग ने अपने विज्ञप्ति में आगे कहा कि भाजपा और पूर्व विधायक महेश गागड़ा क्षेत्र की जनता को ये भी बताये कि वेंकट गुज्जा, संजय लुंकड, गोपाल पवार और दयाशंकर पटेल जैसे लोगों को वे भ्रष्ट मनाते है या नहीं ? बीजापुर जिले में भाजपा की लगातार हार से बौखलाकर भाजपा और पूर्व विधायक महेश गागड़ा अपने कुनबे संग बीजापुर के लोकप्रिय विधायक विक्रम मंडावी की छवि ख़राब करने की नाकाम कोशिश में लगे है जिसमें वे कभी सफल नहीं होंगे इसीलिए वे केवल मीडिया में बने रहने के लिए बिना तथ्यों के झूठे और मनगणत कहानियाँ गढ़ते रहते है जिसका वास्तविकता से कोई सरोकार नहीं है। भाजपा, पूर्व विधायक महेश गागड़ा और उनके पूरे कुनबे को क्षेत्र की जनता अच्छी तरह समझती है, भाजपा केवल झूठ, जुमले और अफ़वाह फैलाने में माहिर है।

error: Content is protected !!