District Dantewada

हाट बाजारों में एक स्टाफ के भरोसे चल रहा क्लीनिक : संजय पंत…
छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के जन हित महत्वपूर्ण योजनाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मी कर रहे हैं खिलवाड़ व अनदेखी…

इम्पैक्ट डेस्क.

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पंत ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि छत्तीसगढ़ के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी की महत्वपूर्ण जन हितकारी योजनाओं को स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा की जा रही अनदेखी साफ देखा जा सकता है। जिन स्वास्थ्यकर्मियों को ग्रामीण मरीजों का स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों का समय पर इलाज एवं दवाइयां देने का जिम्मा है, उन्हीं के द्वारा राज्य शासन के जनहितकारी योजनाओं को ठेंगा दिखाया जा रहा है। स्वास्थ्य कर्मी डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहते हैं। छिन्दनार में मात्र एक स्टॉप के भरोसे बाजारों में चल रहे हैं क्लीनिक।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पंत ने आगे कहा कि हाट बाजारों में क्लीनिक चलाया जा रहा है, परंतु स्वा. विभाग की लापरवाही के कारण यह योजना दूरस्थ बाजारों में विफल साबित हो रहा है। जैसा कि सोमवार को गीदम ब्लॉक के छिन्दनार में बाजार लगता है जहां पर हाट बाजार क्लीनिक लगाया तो जाता है परंतु स्टाप की हमेशा कमी रहती है। इस हाट बाजार क्लीनिक में स्टाप की ड्यूटी तो लगाया जाता है परंतु स्टाप आते ही नहीं है। डॉक्टर अनुराधा स्वा एवं फार्मेसिस्ट देवेश भूआर्य का ट्रांसफर हो गया है, सुरेश मरकाम लैब टेक्नीशियन एवं आरएचओ हमेशा नादारद रहते हैं। ऐसा नहीं है कि स्टाफ की अनुपस्थिति की खबर विभाग को नहीं रहती।

विभाग को खबर होते हुए भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। विगत तीन हफ्तों से केवल एक स्टाफ के भरोसे हाट बाजार क्लीनिक चल रहा है एवं चलाया जा रहा है। मोबाइल यूनिट वाहन भी कई हफ्तों से नहीं आ रही है, जिसके कारण दूरस्थ जगह से आने वाले ग्रामीण मरीजों को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है ना ग्रामीण लाभ उठा पा रहे हैं। बता दे की इस बाजार से इंद्रावती नदी पार के 4 ग्राम पंचायत एवं इस पार के 5 -6 ग्राम पंचायत इसी बाजार पर निर्भर रहते हैं। हम जिला शासन प्रशासन से निवेदन करते हैं कि स्वास्थ संबंधित मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने के प्रति मामले को गंभीरता से लेते लापरवाह स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

error: Content is protected !!