District Dantewada

दंतेवाड़ा और गीदम ब्लॉक के एफआरए कलस्टर क्षेत्रों का कलेक्टर ने किया सघन निरीक्षण…
कलस्टर क्षेत्र के ग्रामीणों के प्रशिक्षण एवं रोपित पौधों के रखरखाव के संबंध में दिए दिशा निर्देश…

इम्पैक्ट डेस्क.

दन्तेवाड़ा। विगत दिवस कलेक्टर विनीत नंदनवार द्वारा दंतेवाड़ा और गीदम ब्लॉक में एफआरए कलस्टर क्षेत्रों के विकास कार्यों का सघन निरीक्षण किया। एफआरए कलस्टर के क्रियान्वयन के तहत ग्रामीण परिवारों को शुरूआती प्रशिक्षण तथा रोपित पौधों के रखरखाव के संबंध में दिशा निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि एफआरए क्षेत्रों के विकास कार्य ग्रामीणों के लिए बेहद अहम है। अतः प्राथमिकता देते हुए निर्धारित कार्यों को पूरा करें। ज्ञातव्य है कि दंतेवाड़ा ब्लॉक अंतर्गत नेटापुर में एफआरए के अंतर्गत 102 ऐकड़ भूमि पर फैंसिंग करवाया जा चुका है। जिसमें उन्नत किस्म के आम सहित अन्य फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है। इसके साथ ही यहां पर 4 डबरी निर्माण भी किए गये है। जिसमें कृषि उद्यानिकी मत्स्य सहित अन्य संबंधित विभागों की विभागीय योजनाओं का समन्वित क्रियान्वयन कर स्थानीय ग्रामीण समुदाय को सतत लाभान्वित किया जाएगा। इससे नेटापुर ग्राम के 72 कृषकों को सीधा लाभ होगा। इसके अलावा ब्लॉक के ही ग्राम पंडेवार में भी एफआरए के तहत मत्स्य पालन के आर्थिक दृष्टिकोण से 5 एकड़ में 6 तालाबों का निर्माण किया गया है जो अभी प्रारंभिक दौर में है इससे यहां के 10 कृषक परिवार लाभान्वित हो रहे है। इसके अलावा गीदम ब्लॉक के जावंगा में भी 100 एकड़ भूमि का फैंसिंग कराया जाकर 100 परिवारों को जोड़ा गया है। यहां पर एफआरए के तहत फलदार पेड़ जैसे उन्नत किस्म के आम, नींबू, अमरूद, हल्दी, अदरक जैसे मसाला पौधों भी रोपण किए जाएंगे। इन क्षेत्रों का जायजा लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि चयनित क्षेत्रों में किए जा रहें पौध रोपण सहित अन्य विकासोन्मुख कार्य का शुरूआती चरण महत्वपूर्ण होता है इसमें समुदायों का सहयोग और सहभागिता के अलावा उन्हें निरंतर प्रोत्साहित और प्रशिक्षण दिया जाना आवश्यक है। इसके अलावा पौध रोपण के लिए उन्नत किस्म के पौधों का चयन, स्थानीय वातावरण के अनुरूप शीघ्र वृद्धि करने वाले पौधे, तय मानक अनुसार उनका रोपण, रखरखाव और पौध जिविता दर की भी निरंतर निगरानी और मार्गदर्शन करना सुनिश्चित करें। इस प्रकार लक्ष्यों पर लगातार फोकस करते रहने से बेहतर नतीजे आएंगे। दौरे के दौरान एसडीएम श्री कुमार बिश्वरंजन, संयुक्त कलेक्टर श्री सुरेन्द्र ठाकुर सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!