District Narayanpur

वन विभाग की छापेमारी में पकड़ाया अवैध लकड़ियों का जखीरा

Getting your Trinity Audio player ready...

नारायणपुर –वन विभाग ने आज बखरुपारा स्थित एक फर्नीचर में अवैध रूप से सागौन चिरान का बड़ा जखीरा पकड़ने में सफलता मिली है। जिसकी कीमत सात लाख रुपए से अधिक है। वन परिक्षेत्र नारायणपुर में मुखबिर से प्राप्त सुचना के आधार पर वनमण्डलाधिकारी के निर्देशन में बीती रात वन परिक्षेत्र और उड़नदस्ता दल की संयुक्त टीम ने फर्नीचर में एसडीओ के द्वारा जांच किया गया तो लकड़ी वैध होने का दस्तावेज फर्नीचर संचालक नही दिखा पाए। वन विभाग के कर्मचारियों और पुलिस बल ने उक्त स्थान पर पूरी रात पहरेदारी की और आज सुबह छापेमारी की कार्यवाही की गई, जिसमें अवैध रूप से लकड़ी होना पाया गया। छापे की कार्यवाही में फर्नीचर से अवैध रूप से भण्डारित की गई सागौन 380 नग चिरान लगभग 11 घन मीटर बरामद कर जप्ती की कार्यवाही की गई।

बता दें नारायणपुर जिला चारों ओर वनों से गिरा हुआ क्षेत्र है।

यहां पर बड़ी मात्रा में साल-सागौन सहित अच्छी प्रजातियो की बेशकीमती लकड़ियां पाई जाती है।वनों को संरक्षित रखने का जिम्मा वन विभाग के कंधों पर है।इन बेश

कीमती लकड़ियों पर कुछ तस्करो की नजर है,ये अवैध रूप से तस्करी कर लाखो कमाना चाहते है।डीएफओ के निर्देश में अवैध कारोबार की सूचना मिलने पर जिले में बीते दो माह में वन विभाग ने चार से पांच बार कार्यवाही की है।

वैध दस्तावेज के अभाव में जब्ती की कार्यवाही- डीएफओ

डीएफओ दिनेश कुमार पटेल ने बताया कि वन विभाग के द्वारा छापेमारी की गई। फर्नीचर संचालक उक्त लकड़ियों का वैध दस्तावेज नही दिखा पाए,जिसके बाद जब्ती की कार्यवाही की गई।समस्त चिरान को सीज कर लिया गया। जब्त माल की कुल कीमत सात लाख रू से अधिक है।

error: Content is protected !!