District Bastar (Jagdalpur)

ग्रामीणों के बीच पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, ने एक दर्जन गांवों का किया सघन दौरा…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर, 01 जनवरी । भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरणदेव ने आज सोमवार को नववर्ष के पहले दिन नगरनार मण्डल के करीब एक दर्जन गाँव का सघन दौरा किया और ग्रामीणों से सीधे भेंट कर गाँव के विकास कार्य सहित अन्य समस्याओं पर चर्चा की। ग्रामीण क्षेत्र में पहुँचे किरणदेव का जगह जगह जोरदार स्वागत ग्रामीणों ने किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री देव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का विकास पहली प्राथमिकता है। जनसमस्याओं का निदान यथाशीघ्र होगा।

रविवार को देर रात राजधानी रायपुर से लौटे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव ने विधानसभा क्षेत्र के सघन भ्रमण में सबसे पहले सोमवार को ग्राम करनपुर में माँ हिंगलाजिन मंदिर में मत्था टेका व क्षेत्र सहित बस्तर वासियों की सुख समृद्धि के लिये प्रार्थना की। करनपुर में ग्रामवासियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुये और गांव के विकास कार्यों सहित सुविधाओं की जानकारी ली। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व‌ विधायक श्री देव ने उपनपाल, भेजापदर, नगरनार, कस्तूरी, मारकेल आदि गाँव का सघन भ्रमण किया। जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों में जगह जगह किरण देव का जोशीला स्वागत किया गया। श्री देव ने प्रत्येक गाँव की समस्याओं व विकास कार्यों की जानकारी ली, महिलाओं युवाओं बुजुर्गों से सीधे बातचीत कर गाँव से जुड़ी व्यवस्थाओं से भी अवगत हुये। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है, जनता के विश्वास को पूरा करने निरंतर कार्य होंगे। आप सभी से सीधे मिलकर जनसमस्याओं व विकास कार्यों से जुड़ी जानकारी पर बिना अवरोध काम पूरे किये जायेंगे। चुनाव में प्रदेश की जनता से किये गये वायदों को भाजपा सरकार सिलसिलेवार पूरा कर रही है।

ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान प्रमुख रूप से भाजपा महामंत्री रामाश्रय सिंह, प्रदीप देवांगन,नगरनार मण्डल अध्यक्ष सुब्रतो विश्वास, मनोहर तिवारी, राधेश्याम पन्द्रे, राजेश श्रीवास्तव, राजेश शर्मा, रघु सेठिया, रैनू बघेल, दीपक मथरानी,मन्नू चालकी, आशू आचार्य, अभिषेक तिवारी, अनिल सेठिया, महेन्द्र सेठिया, गीता मिश्रा, तिरूपति नागेश, रंजीत सेठिया, चंपा बाई, आशीष दुबे, सिद्धांत श्रीवास्तव, अभिषेक देवांगन, रंजीत सेठिया, महेन्द्र बघेल आदि सहित कार्यकर्ता व ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल रहे।

error: Content is protected !!