Breaking NewsRaipur

छत्तीसगढ़: नन्हे-मुन्ने बच्चे भी करेंगे रामलला का स्वागत, रामोत्सव पर आज आंगनबाड़ी-मिनी आंगनबाड़ी में रहेगा अवकाश

रायपुर.

अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। छग राज्य शासन ने प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों में 22 जनवरी को सामान्य छुट्टी घोषित किया है। छत्तीसगढ़ शासन के महिला एवं बाल विकास विभाग ने इस आशय का आदेश जारी कर दिया है।

दूसरी ओर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी रहेगी। सीएम विष्णुदेव साय की घोषणा के परिपालन में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम का गहरा नाता रहा है। छत्तीसगढ़ उनका ननिहाल है। भगवान श्रीराम अयोध्या में जन्मे, उनकी माता कौशल्या का जन्म छत्तीसगढ़ में हुआ है। इस तरह प्रभु श्रीराम छत्तीसगढ़ के भांजे हैं। वनवास काल के 14 वर्षों में से 10 वर्ष उन्होंने छत्तीसगढ़ के जंगलों में व्यतीत किए।
उन्होंने कहा कि प्रभु श्री राम को माता शबरी ने शिवरीनारायण में चख-चख कर मीठे बेर खिलाएं थे। वे छत्तीसगढ़ के जन-जन के मन में रचे-बसे हैं। साय ने कहा कि अयोध्या में हो रही श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूरा छत्तीसगढ़ हर्षित है। 22 जनवरी को आधे दिवस दोपहर 2.30 बजे तक राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों एवं संस्थाओं में सामान्य अवकाश रहेगा, ताकि छत्तीसगढ़ के लोग भी  रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आनंद ले सकें और उत्सव मना सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मंदिरों में अच्छी साज-सज्जा की गई है और विभिन्न तरह के धार्मिक आयोजन भी चल रहे हैं।

error: Content is protected !!