Breaking News

बक्सर: गंगा से अब तक मिले 83 शव, यूपी की सीमा पर लगाए गए महाजाल, घाटों पर पुलिस का पहरा, ड्रोन से रखी जा रही नजर

न्यूज डेस्क।

उतर प्रदेश के सीमाई क्षेत्र से सटे बक्सर जिले के चौसा में गंगा से शवों की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नदी में अबतक 83 शवों के एक साथ मिलने के बाद सनसनी फैलती जा रही है। पुलिसिया कार्रवाई भी शुरू करते हुए इस मामले में अस्वाभाविक मौत की एक एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं यूपी की सीमा पर महाजाल लगा दिया गया है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक 8 से 10 लाशों को महाजाल के जरिए निकाला गया है। 

एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में अस्वाभाविक मौत की प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज कर कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी ने कहा कि बक्सर जिले के सभी पुलिस थानों को यह आदेश दे दिया गया है कि शवों की बरामदगी मामले में सभी कानूनी प्रक्रिया अपनाई जाए। गंगा से अज्ञात शव बरामद किए जाने के बाद भी उसका पोस्टमार्टम कराना होगा। वहीं मोटर वोट से पेट्र्रोंलग करनी है।  वहीं जिला प्रशासन का भी पूरा प्रशासनिक अमला  अलर्ट है। 

गंगा के घाटों पर पुलिस का पहरा
इसके तहत चौसा व चरित्रवन स्थित श्मशान घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात कर पहरा बिठाया गया है। वहीं मोटर बोट से गश्ती के माध्यम से भी नजर रखी जा रही है। यही नहीं शव बरामदगी के बाद हुई किरकिरी को रोकने के लिए ड्रोन का भी उपयोग किया जा रहा है। गंगा में महाजाल भी लगाए गए हैं। महाजाल के माध्यम से पिछले चौबीस घंटे में बहकर आने वाले पांच शवों को निकाला जा चुका है। बुधवार को दस शव महाजाल से निकाले गए। इससे पहले मंगलवार को दो शव निकाले गए थे। 

बरामद शव कहीं का भी हो, उसका निकट के श्मशानघाट पर पूरे सम्मान के साथ दाह संस्कार किया जाए। डीएम ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य गंगा को प्रदूषण से हर हाल में बचाना है। इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व मीडिया कर्मियों से बगैर किसी की भावना को ठेस पहुंचाए शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में आम लोगों को संदेश देने का आह्वान किया है। ताकि गंगा नदी की पवित्रता एवं शुद्धता को बनाने में मदद हो सके।
-अमन समीर, जिला पदाधिकारी 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!