PoliticsState News

20 लाख करोड़ के पैकेज पर कांग्रेस ने उठाया सवाल… तंज कसते प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा यह पहली बरसी…

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

20 लाख करोड़ रुपए के कोरोना पैकेज की पहली बरसी पर मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि – आरपी सिंह

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के एक बरस पूरा होने पर तंज कसते पैकेज को श्रद्धांजलि देते यह जानना चाहा है कि देश की जनता की आंखों में भारतीय जनता पार्टी और कब तक धूल झोंकेगी?

श्री सिंह ने जारी बयान में कहा कि एक तरफ जब देश संक्रमण के इस बुरे दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी तरफ देश से कोविड-19 वैक्सीन ही गायब है। पिछले 30 दिनों में वैक्सीन की कमी के चलते राष्ट्रीय स्तर पर वैक्सीनेशन के कार्य में 82% तक की कमी आई है। इसके लिए जिम्मेदार कौन है ?

जब कोरोनावायरस की दूसरी लहर नहीं आई थी तब मोदी जी ने अपनी ब्रांडिंग और प्रचार के लिए विदेशों को 6.30 करोड़ वैक्सीन भेजी थी जिसकी कोई आवश्यकता नहीं थी। दुनिया के सभी समझदार और विकसित देशों ने पहले अपने नागरिकों का वैक्सीनेशन किया और उसके बाद उपलब्धता के आधार पर दूसरे देशों को वैक्सीन देने या न देने का फैसला लिया। लेकिन मोदी सरकार उल्टी ही चाल चलती रही नतीजा आज देश एक गंभीर संकट के मुहाने पर आकर खड़ा हो चुका है।

आरपी ने कहा कि हद तो तब हो गई कि जब पाकिस्तान जैसे दुश्मन मुल्क को मोदी सरकार ने वैक्सीन देना मुनासिब समझा लेकिन अपने ही देश के नागरिकों को इससे वंचित रखा। मोदी जी और भाजपा के इस पाकिस्तान प्रेम को मैं क्या नाम दूं?

आरपी सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य की भूपेश बघेल सरकार अपने संसाधनों से ही कोरोना की लड़ाई इतने बेहतरीन तरीके से लड़ रही है कि मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की तुलना में कोविड की टेस्टिंग लगभग 4 गुना ज्यादा हो रही है। संक्रमण की रफ्तार नियंत्रण में है और ठीक होने की दर लगभग 85% है जो कि राष्ट्रीय औसत से भी ज्यादा है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा है कि जिस 20 लाख करोड़ के पैकेज का जोर-शोर से प्रचार किया गया था वो 20 लाख करोड़ कहां गए ?

इतने पैसे का मतलब है 100 करोड़ आदमी के खाते में 20-20 हजार रुपये,135 करोड़ के हिस्से में बांटे तो 15-15 हजार रुपये आने चाहिए, लेकिन यह पैसा गया कहां ?

क्या पीएम केयर्स फंड की तरह यह पैसा भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया या फिर नागपुर में संतरे वाले बाबा के पास पहुंच गया या फिर पूंजीपति मित्रों के ऊपर न्योछावर कर दिया गया। मोदी जी ना सही कम से कम डॉ रमन सिंह को इन प्रश्नों के जवाब जरूर देना चाहिए ताकि प्रदेश की जनता सच्चाई से अवगत हो सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!