CG breakingState News

बस्तर के सर्व आदिवासी समाज का छत्तीसगढ़ में 50 विधानसभा में चुनाव में लड़ने का ऐलान… संरक्षक अरविंद नेताम ने की घोषणा… कांग्रेस से निष्कासन तय…

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर/जगदलपुर।

बस्तर के सर्व आदिवासी समाज अरविंद नेताम ने प्रदेश के 50 विधानसभा में चुनाव में लड़ने का ऐलान किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सर्व आदिवासी समाज के संरक्षक अरविंद नेताम ने आज जगदलपुर में प्रेस वार्ता लेकर इसकी घोषणा की। श्री नेताम ने बताया कि 50 सीटों में से 30 आदिवासियों के लिए आरक्षित सीटों पर समाज चुनाव लड़ेगी, जबकि अन्य 20 सीटों को भी चिन्हांकित कर लिया गया है। इस ऐलान के साथ ही श्री नेताम का कांग्रेस से निष्कासन एक बार फिर तय माना जा रहा है। एसएएस के बैनर तले श्री नेताम की राजनीतिक पारी बीते ​विधानसभा चुनाव के समय से ही चर्चा में रही थी। अब वे खुलकर सामने आ गए हैं।

अपने पीसी में श्री नेताम ने कहा इन सामान्य सीटों में चुनाव लड़ने के लिए आदिवासी समाज के बैनर तले अलग-अलग समाज के लोगों को चुनाव में खड़े होने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। अरविंद नेताम ने कहा कि इन 50 सीटों में बस्तर के 12 विधानसभा सीटों के साथ सरगुजा और प्रदेश के अन्य विधानसभा सीटों में भी समाज के सदस्य चुनाव लड़ेंगे। हालांकि अरविंद नेताम ने खुद चुनाव लड़ने के बाद से साफ इंकार कर दिया है।

50 सीटों में सर्व आदिवासी समाज उतरेगा प्रत्याशी
यहां 50 सीटों में सर्व आदिवासी समाज चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशी उतरेगा। अरविंद नेताम ने कहा कि यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम सर्व आदिवासी समाज के बैनर पर नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि हम अलग से राजनीतिक दल बना रहे है। जिसकी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है और बहुत जल्द ही इसमें चुनाव आयोग फैसला कर लेगा और विधिवत रूप से पार्टी के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी। अरविंद नेताम ने कहा कि हालांकि अब तक उन्होंने कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी है लेकिन जरूर छत्तीसगढ़ के प्रभारी कुमारी शैलजा को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के तरफ से उन्हें मिले नोटिस का जवाब भेज दिया है। लेकिन अब तक आलाकमान से कोई जवाब नहीं आया है, हालांकि उन्होंने कहा कि सर्व आदिवासी समाज चुनाव लड़ने का पूरा मन बना लिया है और इसके लिए वे पूरी तरह से समाज के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हो गए हैं।

आदिवासियों के हितों का हो रहा हनन
वही सर्व आदिवासी समाज के द्वारा चुनाव लड़ने को लेकर अरविंद नेताम ने कहा कि पिछले 15 सालों से सर्व आदिवासी समाज के लोग अपने संवैधानिक मांगों को लेकर जगह-जगह धरना प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं। बीजापुर का सिलगेर आंदोलन इसका जीता जागता उदाहरण है। लंबे समय से बस्तर में आदिवासियों का शोषण किया जा रहा है। उनके जल जंगल जमीन में उद्योग लगाने के नाम पर अवैध तरीके से उनके जमीन छीने जा रहे है। यही नहीं पेसा कानून के अधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, इसलिए आदिवासी समाज बस्तर के साथ-साथ सरगुजा में भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा हैं। यही वजह है कि अपने हितों की रक्षा के लिए समाज चुनावी मैदान में उतर रहा है। श्री नेताम ने कहा कि आदिवासी समाज बस्तर के 12 सीटों में तीसरे विकल्प के तौर पर उतरेगी और बस्तर के 12 विधानसभा सीटों के साथ अन्य 38 सीटों में भी अपने प्रत्याशी उतारेगी और भारी मतों से चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि समाज ने चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है, जल्द ही विधिवत रूप से पार्टी के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।

error: Content is protected !!