ElectionState News

विधानसभा चुनाव 2023 : MHA ने बस्तर संभाग में 24 भाजपा नेताओं को X श्रेणी सुरक्षा प्रदान की

Getting your Trinity Audio player ready...

इम्पेक्ट न्यूज। रायपुर।

विधानसभा चुनाव में माओवादियों के प्रभाव वाले क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर 24 नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।

गोप​नीय पत्र के आधार पर सुरक्षा एजेंसियों को यह सुरक्षा दिलाने के लिए निर्देश जारी किया गया है।

बताया जा रहा है कि हाल ही में भाजपा के केंद्रीय नेताओं की बैठक में भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रचार के दौरान सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई थी। जिसके बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने यह लिस्ट जारी की है।

सभी नेताओं को श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जिसके तहत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान उक्त सभी नेताओं को सुरक्षा मानकों का पालन भी करना होगा।

जारी सूची के अनुसार बीजापुर जिले में 9, दंतेवाड़ा जिले में 10, सुकमा जिले में दो, कोंडागांव में एक और कांकेर जिले में दो भाजपा पदाधिकारियों को यह सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी।

error: Content is protected !!